गौतम शांतिलाल अदानी एक भारतीय अरबपति व्यापारी हैं जो अदानी समूह के अध्यक्ष और संस्थापक हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, उनका नेट वर्थ अप्रैल 2017 तक 6.3 अरब डॉलर होने का अनुमान है। उन्होंने 1 99 8 में अदानी समूह की स्थापना की, जो अब कोयला व्यापार, कोयला खनन, तेल एवं गैस की खोज, बंदरगाहों, रसद, बिजली उत्पादन, कृषि, खाद्य तेल, संचरण और गैस वितरण का व्यापार करती है