{"_id":"5c9a4d04bdec2214367b78f4","slug":"lahore-high-court-ordered-pakistan-government-to-remove-shahbaz-sharif-name-from-no-fly-list","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाक अदालत ने शाहबाज का नाम उड़ान निषेध सूची से हटाने का आदेश दिया","category":{"title":"Pakistan","title_hn":"पाकिस्तान","slug":"pakistan"}}
पाक अदालत ने शाहबाज का नाम उड़ान निषेध सूची से हटाने का आदेश दिया
वर्ल्ड डेस्क, इस्लामाबाद
Published by: तिवारी अभिषेक
Updated Tue, 26 Mar 2019 10:37 PM IST
विज्ञापन
शहबाज शरीफ (फाइल फोटो)
विज्ञापन
पाकिस्तान की एक अदालत ने मंगलवार को सरकार को आदेश दिया कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख शाहबाज शरीफ का नाम उड़ान निषेध सूची से हटाया जाए।
Trending Videos
शाहबाज को यह राहत ऐसे दिन मिली जब उनके बड़े भाई और तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को उच्चतम न्यायालय ने चिकित्सकीय आधार पर छह सप्ताह की जमानत दी। 67 साल के नेता को आशियाना इकबाल आवासीय घोटाला मामले में अभ्यारोपित किया गया है। इस मामले में नौ अन्य आरोपी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहबाज को पांच अक्टूबर 2018 को जांच के सिलसिले में एनएबी ने गिरफ्तार किया था। उन्हें 14 फरवरी को जमानत मिली थी। आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में उसके नाम को 22 फरवरी को यात्रा कालीसूची में डाला गया था।