पहले PM की कुर्सी गंवाई, अब सुप्रीम कोर्ट से मिला नवाज शरीफ को एक और करारा झटका
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के प्रेसिडेंट पद से हटा दिया है।
शरीफ और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। शरीफ को पार्टी के अध्यक्ष बनाए जाने को असंवैधानिक घोषित करने के लिए अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) के प्रमुख शेख रशीद अहमद ने याचिक दायर की थी।
Nawaz Sharif disqualified as Pakistan Muslim League (Nawaz) president by the Supreme Court: Pakistan media pic.twitter.com/rqZGRvq08K
— ANI (@ANI) February 21, 2018
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पनामा पेपर मामले में अयोग्य करार दिए जाने के बाद नवाज तीसरी बार पीएम पद से हटाए गए थे। वह पनामा मामले में सिर्फ इसलिए अयोग्य करार दिए गए क्योंकि वह अपने परिवार और अपनी लंदन स्थित संपत्ति का स्रोत नहीं बता पाएं थे।