{"_id":"5ba0f486867a5523e25695ef","slug":"pakistan-s-new-government-hikes-taxes-finance-minister-said-economy-in-intensive-care","type":"story","status":"publish","title_hn":"इमरान सरकार ने पेश किया मिनी बजट, अमीरों की जेब पर बढ़ाया बोझ","category":{"title":"Pakistan","title_hn":"पाकिस्तान","slug":"pakistan"}}
इमरान सरकार ने पेश किया मिनी बजट, अमीरों की जेब पर बढ़ाया बोझ
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 18 Sep 2018 06:20 PM IST
विज्ञापन
इमरान खान
विज्ञापन
पाकिस्तान में इमरान खान सरकार ने मंगलवार को पहला मिनी बजट पेश किया। साल 2018-19 के लिए पेश किए गए इस बजट में आर्थिक तंगी से उबरने और राजस्व वृद्धि के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री असद उमर ने कहा कि हमारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ का सिर्फ दो मकसद हैं, एक देश को बुरे समय से निकालना, दूसरा गरीबों को बुरे समय से निकालना और निर्यातकों की मदद करना।
Trending Videos
बजट पेश किए जाने के दौरान वित्त मंत्री ने संसद में बार -बार कहा कि देश इंटेसिव केयर यूनिट में है। उन्होंने कहा कि आज मैं जो बजट पेश कर रहा हूं इन उपायों से देश के राजस्व खाते में 183 अरब रुपये तक की वृद्धि होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विदेशी कारें और महंगी, तंबाकू पर बढ़ाया टैक्स
पिछली सरकार विकास के लिए 800 बिलियन रुपये के फंड को काटकर 725 बिलियन का कर दिया गया है। वहीं टैक्स स्लैब में भी बड़ा बदलाव करते हुए कहा कि वह लोग जो दो लाख रुपये महीना कमा रहे हैं उन्हें 25 फीसदी तक टैक्स देना पड़ेगा। इसके साथ ही उमर ने महंगी कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया है, साथ ही तंबाकू पर भी टैक्स को बढ़ा दिया है। जबकि पेट्रोल पर लेवी में वृद्धि हुई है।
बजट पेश करने के दौरान उमर ने कहा कि हमने समृद्ध लोगों पर 100 प्रतिशत बोझ बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि गरीब पहले से ही काफी गरीब है इसलिए हमने उन्हें किसी भी प्रकार का दबाव नहीं दिया है।
इमरान सरकार ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज द्वारा दिए जा रहे टैक्स स्लैब में भारी बदलाव किया है। वह लोग जो दो लाख रुपये प्रति महीना कमा रहे हैं उनके टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है। अधिक कमाई करने वालों के टैक्स स्लैब में 15 फीसदी से 30 फीसदी तक बढ़ाया है।
इसके साथ साथ लग्जरी कारों, महंगे मोबाइल पर एक्साइज ड्यूटी(आयातित गाड़ियों पर उत्पाद शुल्क) बढ़ा दिया गया है। गहरे कर्ज में डूबे पाकिस्तान को उबारने के लिए एक ओर जहां प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार के जखीरे में शामिल 70 कारों को बेचा।