सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan ›   Prison sentence for Sharif family: Maryam's political future in the darkness

शरीफ परिवार को जेल की सजाः अधर में मरियम का राजनीतिक भविष्य

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Updated Sat, 07 Jul 2018 04:23 AM IST
विज्ञापन
Prison sentence for Sharif family: Maryam's political future in the darkness
विज्ञापन

पिता नवाज शरीफ पर सुप्रीम कोर्ट के आजीवन चुनाव लड़ने से पाबंदी के बाद मरियम नवाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) का चेहरा बनकर उभरी थीं। पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने जा रहे आम चुनाव में वह लाहौर से अपनी किस्मत आजमा रही थीं लेकिन जवाबदेही कोर्ट के फैसले के बाद अब वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। इसे उनके और उनकी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। मरियम ने अपना राजनीतिक करियर 2012 में शुरू किया था। 2013 में उन्होंने अपने पिता के चुनाव प्रचार की पूरी जिम्मेदारी उठाई और प्रधानमंत्री युवा कार्यक्रम की चेयरपर्सन भी बनीं लेकिन विपक्ष द्वारा उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाने के चलते उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी। पार्टी में मरियम लगातार सक्रिय रखकर अपना कद बढ़ा रही थीं।

Trending Videos


देश में हो रहे आम चुनाव में मरियम की संपत्ति भी बड़ा मुद्दा रहा। इसकी वजह उनका चुनाव से पहले कोई संपत्ति नहीं होने का दावा था जबकि चुनाव में उन्होंने 84.5 करोड़ की संपत्ति घोषित की। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, वह बड़ी कृषि भूमि की मालकिन हैं। उनके पास 1506 कैनाल कृषि भूमि है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास 4 करोड़ के गिफ्ट हैं। इसके अलावा 17 लाख की ज्वेलरी भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पिता के सुरक्षा अधिकारी से मरियम ने की थी शादी
28 अक्तूबर 1973 को लाहौर में जन्मी मरियम ने शुरुआती पढ़ाई लाहौर से की। मेडिकल की पढ़ाई के लिए वह इंग्लैंड के किंग एडवर्ड मेडिकल कॉलेज गईं लेकिन वह डिग्री पूरी नहीं कर पाईं. क्योंकि विपक्ष ने प्रवेश प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिए थे। बाद में उन्होंने पाकिस्तान में अपनी पढ़ाई पूरी की। 1992 उन्होंने 19 साल की उम्र में अपने पिता के सुरक्षा अधिकारी मुहम्मद सफदर अवान से शादी की। उनके तीन बच्चे हैं। 

फैसले के बाद मरियम ने पिता का बढ़ाया हौसला
पाकिस्तान की जवाबदेही कोर्ट के फैसले के बाद मरियम ने अपने पिता नवाज शरीफ का धन्यवाद किया। उर्दू भाषा में किए गए कई ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मिस्टर नवाज शरीफ आप डरे नहीं। आप हमेशा पाकिस्तान को बहुत ज्यादा तवज्जो देते रहे। आज अन्याय के खिलाफ लड़ने की जरूरत और ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने लिखा कि अल्लाह का फैसला मायने रखता है, साजिशकर्ताओं का नहीं। असली फैसला 25 जुलाई को पाकिस्तान की जनता सुनाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news, Crime all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed