सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan ›   Shahid Khaqan Abbasi to be nominated as interim prime minister of Pakistan

शाहबाज के पीएम बनने तक शाहिद अब्बासी होंगे पाक के अंतरिम प्रधानमंत्री

amarujala.com-presented by: अभिषेक तिवारी Updated Tue, 01 Aug 2017 06:29 PM IST
विज्ञापन
Shahid Khaqan Abbasi to be nominated as interim prime minister of Pakistan
Shahid Khaqan Abbasi - फोटो : ANI
विज्ञापन
पनामा गेट मामले में पाक सुप्रीम कोर्ट से दोषी ठहराए गए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद उनकी पार्टी पीएमएल-एन ने शनिवार को उनके छोटे भाई शाहबाज शरीफ को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। इस बीच शाहबाज के सांसद का चुनाव जीतने और राष्ट्रीय असेंबली में जगह बनाकर पीएम बनने तक नवाज की पार्टी ने पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खाकन अब्बासी को पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री चुना है। यानी शाहनवाज शरीफ के पीएम बनने तक अब्बासी देश के अंतरिम रूप से पीएमएल-एन सरकार का कार्यभार संभालेंगे।
Trending Videos


पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय में शाहबाज शरीफ का चयन एक पूर्व निर्धारित निष्कर्ष है क्योंकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (पीएमएल-एन) को संसद में भार बहुमत है। वह नवाज शरीफ के इस्तीफे से खाली हुई सीट से नेशनल असेंबली के लिए चुनाव लड़ेंगे जो उनकी पार्टी का गढ़ माना जाता है। 65 वर्षीय शाहबाज चूंकि पंजाब के मुख्यमंत्री है इसलिए उन्हें पंजाब विधानसभा से अपनी सीट छोड़नी होगी। इसके बाद पंजाब के लिए उत्तराधिकारी को चुना जाना चाहिए। ‘डॉन’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पंजाब में शाहबाज के स्थान पर आबकारी कर मंत्री मुज्तबा शुजौर रहमान को मुख्यमंत्री चुना जाना भी लगभग तय माना जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन



पाक सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर लीक मामले में 67 वर्षीय नवाज शरीफ और उनके बच्चों के खिलाफ बेईमानी और भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें प्रधानमंत्री पद से अयोग्य घोषित किया था। ‘जियो न्यूज’ ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री के हाथ में पीएम की कमान देने के लिए एक अनौपचारिक बैठक में तीन घंटे तक चर्चा चलती रही। इसी बैठक में शाहिद खाकान अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री घोषित किया गया। बैठक के निष्कर्षों की अंतिम घोषणा नवाज शरीफ ने औपचारिक संसदीय दल की बैठक में की। इससे पहले पाकिस्तान में जनरल परवेज मुशर्रफ के समय चौधरी शुजात हुसैन को अंतरिम पीएम बनाया गया था जिन्होंने शौकत अजीज के चुनाव जीतकर संसद में आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
 

करीब डेढ़ माह तक पदभार संभालेंगे अब्बासी

Shahid Khaqan Abbasi to be nominated as interim prime minister of Pakistan
नवाज शरीफ
पाकिस्तान के टीवी चैनल ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री इसलिए चुना गया क्योंकि नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ सांसद नहीं हैं। अत: उन्हें पहले चुनाव जीतकर संसद जाना होगा। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 45 दिन लग सकते हैं, इसलिए तब तक अंतरिम प्रधानमंत्री ही पाकिस्तान सरकार की बागडोर संभालेंगे। शाहबाज के संवैधानिक रूप से पीएम पद पर चयन होते ही अब्बासी इस्तीफा दे देंगे और नवाज शरीफ के भाई की प्रधानमंत्री पद पर ताजपोशी हो जाएगी।  

एसईसीपी के पूर्व चेयरमैन 14 दिनों की रिमांड पर-
पनामा पेपर मामले को लेकर पेश किए जाने वाले दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पाक सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा और विनिमय आयोग (एसईसीपी) के पूर्व चेयरमैन जफर हिजाजी को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। हिजाजी को पाकिस्तान की फेडरल जांच एजेंसी (एफआईए) ने हाल ही में गिरफ्तार कर लिया था। एफआईए की टीम ने शरीफ और उनके परिवार की पनामा मामले में जांच की थी। अदालत ने जांच एजेंसी को दो हफ्तों में हिजाजी के खिलाफ चार्जशीट पेश करने के आदेश दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news, Crime all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed