सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan ›   Trying to remove my life from politics: Nawaz Sharif

मुझे जिंदगी भर सियासत से दूर करने की कोशिश : शरीफ

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Updated Fri, 23 Feb 2018 04:04 AM IST
विज्ञापन
Trying to remove my life from politics: Nawaz Sharif
विज्ञापन

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आरोप लगाया कि उन्हें जिंदगी भर के लिए सियासत से हटाने की कोशिशें चल रही हैं। शरीफ का यह बयान सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के एक दिन बाद आया है, जिसमें शीर्ष अदालत ने उन्हें सत्तारूढ़ पीएमएल-एन पार्टी के प्रमुख पद के लिए अयोग्य करा दिया था।

Trending Videos


पनामा पेपर्स मामले में कथित भ्रष्टाचार के मामले में इस्लामाबाद के जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश होने के बाद शरीफ ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी की कमान संभालने के लिए अयोग्य करार देने का फैसला मेरे लिहाज से अनपेक्षित नहीं था। पहले उन्होंने कार्यपालिका को लाचार किया और बुधवार को उन्होंने संसद के अधिकार छीन लिए। हालांकि शरीफ ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस पर आरोप लगा रहे हैं। लेकिन उनके बयान से साफ है कि वह सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की बात कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


68 वर्षीय शरीफ पिछले साल जुलाई में पनामा पेपर्स मामले में शीर्ष अदालत द्वारा संविधान के अनुच्छेद 62 के तहत अयोग्य करार दिए गए थे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।  शरीफ ने कहा कि बुधवार का फैसला सुप्रीम कोर्ट के 28 जुलाई के फैसले के आगे की कड़ी ही है, जब उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटाया गया था। 

उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा के लिए राजनीति से हटाने के लिए मशक्कत चल रही है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पार्टी प्रमुख के तौर पर अयोग्य करार दिया था। शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 के तहत अयोग्य करार दिया गया व्यक्ति राजनीतिक पार्टी के प्रमुख के तौर पर सेवा नहीं दे सकता है। शीर्ष अदालत के इस फैसले के बाद शरीफ अब लंबे समय तक पीएमएल-एन के प्रमुख नहीं बने रह सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news, Crime all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed