{"_id":"594760a84f1c1bdf338b474b","slug":"america-shoots-down-syrian-jet","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिका ने मार गिराया सीरियाई लड़ाकू विमान","category":{"title":"Rest of World","title_hn":"अन्य देश","slug":"rest-of-world"}}
अमेरिका ने मार गिराया सीरियाई लड़ाकू विमान
amarujala.com- Presented by: अभिषेक मिश्रा
Updated Mon, 19 Jun 2017 11:00 AM IST
विज्ञापन
सीरिया
- फोटो : Reuters
विज्ञापन
अमेरिकी लड़ाकू विमान ने रविवार को सीरिया के विमान को मार गिराया है। सीरियाई विमान को आईएस के कब्जे वाले शहर राकाह के पास ध्वस्त किया गया। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि विमान ने अमेरिकी सेना के ठिकाने के पास बम गिराया था जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने विमान को मार गिराया।
Trending Videos
सीरिया सेना ने एक चैनल को दिए बयान में कहा था कि विमान क्रैश हो गया और विमान का पायलट लापता चला रहा है। सेना ने बताया था कि विमान रविवार दोपहर को रसाफ गांव के पास दूर्घटनाग्रस्त हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बयान में कहा गया कि उग्र हमला केवल आतंकियों के हौसले को कुचलने के लिए किए जा रहे है। सीमा पर आतंकियों से लड़ने में केवल विशेष सैनिक और उनके सहयोगी ही सक्षम हैं। यह एक ऐसा समय है जब सीरियाई सेना और उसके सहयोगी आतंकियों को जड़ से खत्म करने में लगे हुए हैं। वहीं अमेरिका का कहना है कि सीरियाई विमान को केवल रक्षात्मक कारणों से मारा गया।