{"_id":"5a7b6ee34f1c1bf07b8b621d","slug":"american-company-lockheed-martin-wishing-to-build-f-16-fighter-aircraft-in-india","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारत में एफ-16 लड़ाकू विमान बनाने को इच्छुक अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मीर्टिन","category":{"title":"Rest of World","title_hn":"अन्य देश","slug":"rest-of-world"}}
भारत में एफ-16 लड़ाकू विमान बनाने को इच्छुक अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मीर्टिन
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिंगापुर
Updated Thu, 08 Feb 2018 02:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिकी रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भारत में चौथी पीढ़ी के बहुआयामी विमान एफ-16वीं बनाने की इच्छा जताई है। भारत इन विमानों का अपनी वायुसेना में इस्तेमाल करने के साथ ही इसका निर्यात भी कर सकेगा।
Trending Videos
कंपनी का दावा है कि एफ-16 बाजार में इस तरह का नवीनतम और सबसे उन्नत लड़ाकू जेट है। लॉकहीड मार्टिन एयरोनॉटिक्स कंपनी के उपाध्यक्ष जो ला मार्का ने बुधवार को कहा कि भारत ने अगर हमें चुना तो हम उम्मीद करते हैं कि भारत में एफ-16 का निर्माण कुछ दशकों में शुरू हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं उन्होंने कहा कि इसके साथ एफ-16 युद्धक विमान उपलब्ध कराने के भी अवसर हैं। अगर हम भारत में सफल रहते हैं तो फिर इच्छित देशों की मांग पर उन्हें भी यह युद्धक विमान बेचा जा सकता है।
अगर लॉकहीड मार्टिन भारत में उत्पादन की यूनिट शुरू करता है तो किसी बाहरी देश से आने वाला कोई भी नया ऑर्डर भारत में बने जेट से ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी के मुताबिक, भारत को 100 सिंगल सीट युद्धक विमान चाहिए।