{"_id":"5c9b71d8bdec22146d7077f3","slug":"bajaj-platina-100-ks-launched-with-cbs-know-about-the-change-and-price","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bajaj Platina CBS के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 40,500 रुपये","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Bajaj Platina CBS के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 40,500 रुपये
आॅटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: भावना चौधरी
Updated Wed, 27 Mar 2019 06:21 PM IST
विज्ञापन
Bajaj platina 110
विज्ञापन
Bajaj Platina 100 KS सीबीएस को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें, Platina 100 KS बजाज की सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है। जिसमें कपंनी ने किक स्टार्ट के साथ साथ (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) को भी शामिल किया है।
Trending Videos
Bajaj Platina 100 KS में 102 सीसी का सिंगल सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व इंजन मिलता है जो 7500 आरपीएम पर 7.9 पीएस की अधिकतम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के इंजन को 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बाइक में ट्यूबलेस स्टैंडर्ड टायर्स स्टैंडर्ड, स्टैंडर्ड एंटी-स्किड ब्रेक्स, नाइट्रॉक्स एब्जॉर्बर्स, ड्यूल स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग, ब्लैक अलॉय व्हील्स, LED डेटाइम रनिंग लैंप (DRL), और ब्लैक ग्रेब रेल आदि फीचर्स दिए गए हैं। Bajaj Platina की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है, वहीं इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 11.5 लीटर है।बात करें कीमत की तो इस बाइक की कीमत 40,500 रुपये दिल्ली एक्स-शोरूम है।
बता दें, कंपनी ने पिछले साल अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Platina का नया मॉडल लांच कर दिया है। Platina की गिनती भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने बाइक्स में की जाती है। जिसे कंपनी ने 3 कलर कॉम्बिनेशन ग्रे, ब्लू, और लाल रंग में लांच किया है।