एक बार फिर दिखी नई Grand i10 , पहले से हो सकती है लंबी
2019 Grand i10 में हैक्सागोनल फ्रंट ग्रिल और चौड़े हेडलैंप और टेललैंप दिए जा सकते हैं जो इस हैचबैक कार को और भी आकर्षक बनाएंगे। इस कार में कंपनी ने अपनी अपकमिंग सेडान कार Elantra के फेसलिफ्ट मॉडल के कुछ डिजाइन का इस्तेमाल भी किया है।
i10 के नए वर्जन में डायमेंशन से लेकर केबिन तक ज्यादा बड़ा दिया जाएगा। कार के लगे इंटीरियर में एसी वेंट्स नई सैंट्रो से इंस्पायर होंगे। वहीं इसके 3-स्पोक व्हील को नए तरीके से डिजाइन किया गया है। नई कार के सेंटर कंसोल में फ्लोटिंग वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड आॅटो के साथ मिरर लिंक को सपोर्ट करेगा।
कार का स्पीडोमीटर दाईं और दिया जाएगा, वहीं इसका टेकोमीटर बाईं ओर होगा। कंपनी Grand i10 को BA प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। हालांकि कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि इसमें 1.2 लीटर का Kappa इंजन मिलेगा। जो में 82 बीएचपी की पावर और 112 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा। हालांकि इसके डीजल इंजन को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।