Hyundai ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम से उठाया पर्दा, देखें कब होगी लॉन्च
हुंडई ने अपनी कोडनेम वाली नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी QXi का नाम Hyundai Venue रखा है। हुंडई इस कार को कनेक्टेड एसयूवी के रूप में प्रचारित कर रही है। जिससे इसके कई टेक्नॉलाजी के साथ आने की खबर है। इस कार का वीडियो टीजर जारी करते हुए हुंडई ने इसके 18 अप्रैल को न्यू यॉर्क मोटर शो में पेश होने की बात कही।
Venue नाम के बारे में बात करें तो इसका मतलब उस जगह से है जहां लोग खुद को देखना चाहते हैं यानी हम ऐसा कह सकते हैं कि कार के अंदर। हुंडई की यह कार मई में भारत में लॉन्च की जाएगी। जिसका मुकाबला सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी कारों से होगा।
हुंडई 'वेन्यू' का डिजाइन काफी हद तक क्रेटा से मिलता है। वेन्यू में हुंडई कोना और सैंटा फी से लिए गए स्प्लिट डीआरएल-हैडलैम्प्स दिए गए हैं। Hyundai Venue तीन इंजन विकल्प के साथ बाजार में आएगी। जो 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.4-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा।
हुंडई की इस नई कार का इंटीरियर फुल ब्लैक कलर में होगा। इसके फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो एंड्रॉयड आॅटो ओर एप्प्ल कार प्ले को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा वेन्यू में सनरूफ, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस-ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स आदि दिए जाएंगे। बता दें, यह हुंडई की पहली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। जिसकी कीमत 7 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।