Jawa हो गई ईद का चाँद, ग्राहक आज भी कर रहे इंतजार
जावा मोटरसाइकिल को लेकर लोगों में जुनून कम नहीं था। यही कारण था कि कंपनी को अपनी इस बाइक की बुकिंग तक बंद करनी पड़ी। वैसे तो कंपनी का दावा है कि वह साल 2019 में करीब 90 हजार लोगों को डिलीवरी देगी। लेकिन आसार कुछ और ही नजर आ रहे हैं।
जावा ने फरवरी में मार्च के आखिरी सप्ताह से बाइक्स की डिलीवरी की घोषणा की थी। जिसे सुनकर ग्राहकों की खुशी का ठिकाना नहीं था। लेकिन अब जावा के ग्राहक थोड़ा डगमगाने लगे हैं कारण मार्च खत्म होने में महज 3 दिन बाकी हैं और बाइक्स की डिलीवरी को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।
बता दें, कंपनी ने पहले आओ और पहले पाओ का विकल्प भी लोगों को दे दिया था। इसके अलावा कई शहर अभी भी ऐेसे हैं जहां के ग्राहकों ने आॅनलाइन बुकिंग तो कर दी है लेकिन उनके शहर में अभी भी डीलरशिप की राह काफी दूर है। ऐसे मे जावा की बुकिंग करने वाले ग्राहकों का सब्र का बान अब टूटता नजर आ रहा है।
बता दें,जावा ने 2018 नवंबर में भारतीय बाजार में दो बाइक Jawa Classic और Jawa 42 को लॉन्च की थी। लॉन्च के समय जावा की पेराक (Perak ) ने बाकी दोनों बाइक्स के साथ-साथ सभी का ध्यान खींचा। पहले Perak को इस साल जून के आस-पास लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी। लेकिन अब खबर है कि जवा पेराक की लॉन्च में भी देरी हो सकती है। Jawa Perak को 2019 के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।