CISF के परिवार में शामिल हुई महिंद्रा मार्क्समैन, हैंड ग्रेनेड भी इस पर बेअसर
महिंद्रा ग्रुप ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए Markman को लॉन्च कर दिया है यह कार आतंकि हमलों से निपटने और आपातकालिन स्थिति में लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएगी। बता दें, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का वो पहला हवाई अड्डा बन गया है जहां केन्द्रिय सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को यह सुरक्षा देगी।
कंपनी ने साआईएसएफ को शुरूआती तौर पर 6 आर्मर्ड वाहन महिंद्रा मार्क्समैन दिए हैं। बता दें, सीआईएसएफ भारत की परमाणु संस्थानों, हवाई-अड्डों , समुद्रीपत्तनों , विद्युत संयत्रों , संवेदनशील सरकारी भवनों तथा विरासत स्मारकों जैसे प्रमुख संस्थानों को सुरक्षा प्रदान करती है।
खास बातें
- मार्क्समैन में कुल 6 लोगों के बैठने की क्षमता है जिसमें 2 लोग आगे और 4 लोग पीछे आसानी से बैठ सकते हैं।
- मार्क्समैन फ्लोर ब्लास्ट प्रोटेक्शन से लैस है। इस वाहन पर 2 हाथगोले के बराबर ब्लास्ट झेलने की क्षमता है।
- मार्क्समैन कुल 2 इंजन विकल्प 2.2 लीटर mHawk CRDe डीजल इंजन और 2.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड DI इंजन शामिल है।
- इसका CRDe डीजल इंजन 120 बीएचपी की पावर वहीं इसका DI इंजन 115 बीएचपी का पावर जनरेट करता करता है। कार के दोनों इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।
- महिंद्रा का यह लाइट कॉम्बैट व्हीकल लेवल बी6 स्टैंडर्ड पर बेस्ड है जो इसमें सवार लोगों को छोटे हथियारों के हमलों के साथ हैंड ग्रेनेड के हमालों से भी सुरक्षा प्रदान करता है।
- इस कार का डिजाइन देखने में स्कॉर्पियो के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। हालांकि यह कार स्कॉर्पियो से ज्यादा वजनी है।