{"_id":"5c90c910bdec22144002def1","slug":"mercedes-benz-inaugurates-two-service-facilities-in-ncr","type":"story","status":"publish","title_hn":"मर्सिडीज-बेंज ने Delhi Ncr में दो सेवा सुविधाओं का किया उद्घाटन, 47 शहरों में 97 आउटलेट्स","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
मर्सिडीज-बेंज ने Delhi Ncr में दो सेवा सुविधाओं का किया उद्घाटन, 47 शहरों में 97 आउटलेट्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: भावना चौधरी
Updated Tue, 19 Mar 2019 04:18 PM IST
विज्ञापन
mercedes
विज्ञापन
भारत की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मसिर्डीज ने दिल्ली में अपने ग्राहकों की सेवा सुविधाओं के लिए जनरल मेंटनेंस, रिपेयर और कारों की बॉडी पेंट के लिए दो नए शोरूम का उद्घाटन किया है। इन दोनों सुविधाओं को सिल्वर एरो की मदद से स्थापित किया गया है । बता दें, सिल्वर एरो Mercedes-Benz के साथ पिछले साल सालों से जुड़ा है।
Trending Videos
दोनों सहयोग से भारत के 47 शहरों में 97 आउटलेट्स के उच्चतम नेटवर्क तक पहुंच चुके हैं। इन दोनों सेवा सुविधाओं का उद्घाटन मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेनेक और सिल्वर एरो के कार्यकारी निदेशक और सीईओ तुषार कुमार द्वारा किया गया। बता दें, मसिर्डीज बेंज ने जेडी पावर के कस्टमर सेल्स इंडेक्स में 903 पॉइंट के साथ पहली रैंक हासिल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खास बातें
- मर्सिडीज-बेंज के अब दिल्ली एनसीआर में 12 और उत्तर भारत कुल 25 आउटलेट हो गए हैं।
- इन दोनों ही सेवा सुविधाओं को करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
- सिल्वर एरो के नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में कुल पांच आउटलेट हैं।
- शुरू हुए दोनों आउटलेट में से एक गाड़ियों की बॉडी और पेंट (B & P) के लिए समर्पित है, जबकि दूसरा सामान्य रिपेयर पर ध्यान केंद्रित करेगा।
- सामान्य मरम्मत की सुविधा के लिए खोला गया शोरूम 21,111 वर्ग फुट में फैला है। जिसमें 30 से अधिक प्रशिक्षित कर्मचारी हैं।
- पीएमजीआर सुविधा PM प्रीमियर एक्सप्रेस बे ’से लैस है जिसमें रखरखाव की सुविधा 140 मिनट में पूरी की जा सकती हैं।