{"_id":"5c9a1ca7bdec2213e76c2a15","slug":"norway-is-the-first-country-to-get-wireless-charging-station-for-electric-cars","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सड़क से गुजरते हुए अपने आप चार्ज हो जाएगी कार, इस देश में शुरू हुआ काम","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
सड़क से गुजरते हुए अपने आप चार्ज हो जाएगी कार, इस देश में शुरू हुआ काम
आॅटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: भावना चौधरी
Updated Tue, 26 Mar 2019 06:06 PM IST
विज्ञापन
Electric car
विज्ञापन
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार और वाहन निर्माता कंपनियां दोनों ही अपने अपने तरीके से अग्रसर हैं। लेकिन नॉर्वे के एक छोटे से शहर ने एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। नॉर्वे सरकार की कोशिश ने ओस्लो में वायरलेस चार्जिंग सिस्टम के जरिए इलेक्ट्रिक टैक्सी चार्ज करने का काम शुरू हो गया है।
Trending Videos
सरकार ने नॉर्वे को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार किया है जो काफी हद तक सफल भी रहा। नॉर्वे ने इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त कर लोगों में इलेक्ट्रिक कार खरीदने को बढ़ावा देने के लिए टैक्स और अन्य छूट मुहैया कराई, और नॉर्वे सरकार की कोशिशें सफल भी रही। साल 2018 में 34 करोड़ की जनसंख्या वाले इस देश में करीब 46,143 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
electric car
नॉर्वे से पहले इलेक्ट्रिक कार के मामले में अब तक यूरोपिय देश जर्मनी और फ्रांस का बोल-बाला था। एक सर्वे के मुताबिक जहां जर्मनी में 36, 216 और फ्रांस में 31, 095 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई। वहीं यह आंकड़ा नॉर्वे में 46,143 रहा। जर्मनी और फ्रांस को पीछे छोड़ नॉर्वे अब इलेक्ट्रिक कार की सबसे ज्यादा बिक्री वाला देश बन गया है।
नॉर्वे देश में शुरू हुए पब्लिक चार्जिेग नेटवर्क के हेड हैम्पल ने बताया कि "हमारा देश इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की आॅनरशिप वाला देश है। जिसकी सबसे बड़ी वजह टोल, पार्किंग, चार्जिंग स्टेशन पर दिया जाने वाला डिस्काउंट है। "
नॉर्वे देश में शुरू हुए पब्लिक चार्जिेग नेटवर्क के हेड हैम्पल ने बताया कि "हमारा देश इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की आॅनरशिप वाला देश है। जिसकी सबसे बड़ी वजह टोल, पार्किंग, चार्जिंग स्टेशन पर दिया जाने वाला डिस्काउंट है। "
electric car
सरकार की तरफ से नॉर्वे में इलेक्ट्रिक वाहनों को मिली ये छूट
- नॉर्वे एक ऐसा देश है जहां रोड टोल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फ्री है।
- वहां मौजूद चार्जिंग स्टेशन साधारण स्टेशन से चार्ज होने में काफी कम समय लेते हैं।
- इस देश में इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले नागरिको को पार्किंग में छूट का प्रवाधान है।
- नॉर्वे सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सड़कों पर इंडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ चार्जिंग प्लेट को लगाया है जहां इलेक्ट्रिक कार को चार्ज किया जा सकता है।