सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Royal enfield launch trials 350 & 500, here is the price and features

Royal Enfield की दो नई Bullet भारत में लॉन्च, देखें क्या हैं फीचर्स और कीमत

आॅटो डेस्क, अमर उजाला, Published by: भावना चौधरी Updated Wed, 27 Mar 2019 01:22 PM IST
विज्ञापन
Royal enfield launch trials 350 & 500, here is the price and features
Royal Enfield Trials
विज्ञापन

ट्रायल्स चैम्पियनशिप से प्रेरित होकर रॉयल एनफील्ड ने रॉयल एनफील्ड बुलेट ट्रायल 350 और ट्रायल 500 को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसमें ट्रायल 350 की कंपनी ने कीमत 1.62 लाख रुपये और ट्रायल 500 की कीमत 2.07 लाख रुपये रखी गई है। ट्रायल्स 350 में 346 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 20 एचपी की पावर और 28 Nm का टार्क जनरेट करती है।

Trending Videos


इसके अलावा Trials 500  499 सीसी के सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है जो 27.5 एचपी की पावर और 41.3 एनएम का टार्क देती है। दोनों इंजन विकल्प 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं। ऑफ-रोडिंग को बेहतर बनाने के लिए दोनों मोटरसाइकिल में कई अपडेट किए गए हैं। इनमें Chunkier CEAT के फ्रंट में 19 इंच और रियर में 18 इंच के टायर दिए गए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Royal enfield launch trials 350 & 500, here is the price and features
Royal enfield trials

इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने बाइक्स को एक लम्बे हैंडलबार के साथ क्रॉस-ब्रेस के साथ फिट किया है जो आफॅ रोडिंग में काफी सहायक साबित होंगे। दोनों मोटरसाइकिल के बीच सबसे बड़ा अंतर इनकी हाइलाइटेड फ्रेम, स्विंग आर्म और कलर स्कीम है। बता दें, ट्रायल्स 350 एक रेड कलर थीम के साथ जबकी ट्रायल्स 500 ग्रीन कलर थीम के साथ उपलब्ध होगा। 

जहां तक सुविधाओं की बात है तो दोनों मोटरसाइकिल डुअल चैनल ABS के साथ आती हैं। मोटरसाइकिल के ट्रायल्स रेंज के लिए इंजन गार्ड, हेडलाइट ग्रिल, नंबर बोर्ड, एल्युमीनियम  गार्ड और हैंडलबार ब्रेस पैड आदि फीचर्स दिए जाएंगे।

यदि ट्रायल्स के बाजार में प्रतिद्वंद्वी की बात करें तो यह दोनों बाइक अपने ही परिवार की Royal Enfield Himalayan (जो कि पूरी तरह से टूरिंग एडवेंचर मोटरसाइकिल है) को टक्कर देंगी। वहीं कीमत में  ट्रायल 350 हिमालयन से 7,000 रुपये महंगी है जबकी ट्रायल 500 हिमालयन से 38,000 रुपये सस्ती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed