Sandhar Amkin ने लॉन्च किए नए हेल्मेट्स, जानें कीमत और फीचर्स
स्टार्टअप संधार एमकिन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी ब्रांड टैगलाइन ‘नई सोच नई रफ्तार’ के साथ भारत में 2-व्हीलर हेल्मेट्स लॉन्च कर दिए हैं कंपनी ने इन हेल्मेट्स को 3 वेरिएंट OX10, OX11 और FX MAX में लॉन्च किया है। इन हेल्मेट्स को यूवी रेसिस्टेंट पेंट जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इसके अलावा इनमें बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए वाटर टाइट इंटरफेस वाइजर है, हेलमेट की मजबूती के लिए काॅम्पैक्ट डिजाइन स्ट्रक्चर भी दिया गया है।
दो नए Mavox मॉडल इनमें फुल फेस और ओपन-फेस हेल्मेट शामिल है। इनकी कीमत 1,485 से 3,000 रुपये तक के बीच है। ये हेल्मेट कंपनी ने मानेसर प्लांट में बनेंगे। कंपनी का लक्ष्य सालाना 20 लाख हेलमेट बनाने का है। इसको लेकर कंपनी की तरफ से 25 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
हेल्मेट्स की लांचिंग के मौके पर Sandhar Amkin इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेषक आयुशमान मेहता ने कहा कि ‘हालांकि भारत में प्रमाणित दोपहिया हेलमेट को बढ़ावा देने के प्रयास अभी हो रहे हैं, लेकिन हमें इसे लेकर लंबा रास्ता तय करना है। इसमें आश्चर्य नहीं है कि भारत में ज्यादातर दोपहिया हादसों की वजह से सिर में चोट आती है। ऐसी स्थिति में सुरक्षित और अच्छे डिजाइन वाले हेल्मेट्स जरूरी हो गए हैं।