एक बार फिर दिखा चीन का नकलची रूप, नहीं बेच पाएगा कॉपीकैट कार
52 से 70 लाख रुपये के बीच कार की कीमत
जैगुआर के प्रीमियम मॉडल रेंज रोवर (Evoque) जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 52 से 70 लाख रुपये के बीच है। इस मॉडल को 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था। चीन की कंपनी जियांगलिंग मोटर्स (Jiangling Motors Corp) ने इस कार के कई फीचर्स पूरी तरह कॉपी कर लिए थे।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक बीजिंग चाओयैंग डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले के दौरान बताया कि (Evoque) के 5 ऐसे खास फीचर्स हैं।जिन्हें जियांगलिंग मोटर्स (Jiangling Motors Corp) ने अपने नए मॉडल्स लैंडविंड एक्स 7 (Landwind X7) में कॉपी किया है।
चीन में बिक्री पर लगी रोक
इस फैसले के बाद लैंडविंड एक्स 7 (Landwind X7) की सभी कारों की बिक्री, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा कोर्ट ने चीनी कंपनी को JLR (Jaguar Land Rover) को कॉपी करने के लिए पर्याप्त मुआवजा भी दिए जाने के आदेश दिए। भारत में मौजूद और चीन में मौजूद दोनों SUV (sports utility vehicles) देखने में एक समान है इनमें रूफ से लेकर विंडोज, टेल लाइट्स, तक कोई बदलाव नहीं दिखाई देता है।