{"_id":"6412805b49f2b8fac60102d6","slug":"bihar-do-not-wait-from-april-1-caste-inquirers-will-come-to-your-door-from-15-2023-03-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bihar : एक अप्रैल से न करें इंतजार, 15 से जाति पूछने वाले आएंगे आपके द्वार...परिवार प्रमुख लेंगे शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : एक अप्रैल से न करें इंतजार, 15 से जाति पूछने वाले आएंगे आपके द्वार...परिवार प्रमुख लेंगे शपथ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Thu, 16 Mar 2023 08:05 AM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: 15 अप्रैल से जाति आधारित गणना के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। इस दौरान गणना करने वाले लोगों से 17 सवाल पूछेंगे।

बिहार में जातीय जनगणना
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
15 अप्रैल से जाति आधारित गणना के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। पहले एक अप्रैल से इसकी शुरुआत होने वाली थी। इस चरण में सारी जानकारी देने के बाद परिवार के प्रमुख शपथ लेंगे कि उनके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही है। इस दौरान गणना करने वाले लोगों से 17 सवाल पूछेंगे। इसमें परिवार के सदस्यों का नाम पिता या पति का नाम, परिवार के प्रधान से संबंध, आयु, लिंग, वैवाहिक स्थिति, धर्म जाति का नाम, शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, अस्थाई या प्रवासी, पता, आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है कि नहीं, आपके पास कितनी दो पहिया और 4 पहिया वाहन हैं, कृषि भूमि कितनी है, आवासीय भूमि कितनी है, आपका मासिक आय कितना है यह सब भी पूछा जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
इन सब के बाद आपके द्वारा जानकारी जो दी गई है वह सही है या नहीं इसकी पुष्टि परिवार के प्रधान करेंगे। यानी वह शपथ लेंगे। अधिकारी की मानें तो पहले चरण में मकानों के सीरियल नंबर के आधार पर कि दूसरे चरण की गणना होगी इसे भी ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन गणना का कार्य किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञान भवन में भी दी जाएगी ट्रेनिंग
बता दें कि दूसरे चरण की गणना को समय से पूरा करने के लिए अधिकारियों को बीपार्ड में ट्रेनिंग दी जा रही है। 16 मार्च तक अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कल्याण, पदाधिकारी और आईटी मैनेजर की ट्रेनिंग होगी। इसके बाद 18 और 19 मार्च को पटना के ज्ञान भवन में सीओ वीडियो नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। 20 से 25 मार्च तक जिला स्तरीय प्रशिक्षण होगा। 26 से 11 अप्रैल तक गणना करने वालों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

जाति आधारित गणना की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बिहार सरकार के अधिकारी।
- फोटो : अमर उजाला
दूसरे चरण की ट्रेनिंग दी गई
बिहार लोक प्रशासन एवम् ग्रामीण विकास संस्थान,पटना (बीपार्ड) में जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत मो.सोहैल, I.A.S., सचिव,सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार ने प्रोफेशनल डेवलपमेंट कोर्स कैपेसिटी बिल्डिंग हेतु सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट रजनीश कुमार, उप सचिव, मो. एम. एस.अंसारी, उप सचिव, शिवेंदु रंजन,उप निदेशक, बीपार्ड,पटना एवं बेल्ट्रॉन के इंजीनियर व अन्य पदाधिकारी के समक्ष समस्तीपुर, मधुबनी, गया, पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिम चंपारण जिला के प्रशिक्षु अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, आई. टी.मैनेजर एवं मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग दी गई।
बिहार लोक प्रशासन एवम् ग्रामीण विकास संस्थान,पटना (बीपार्ड) में जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत मो.सोहैल, I.A.S., सचिव,सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार ने प्रोफेशनल डेवलपमेंट कोर्स कैपेसिटी बिल्डिंग हेतु सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट रजनीश कुमार, उप सचिव, मो. एम. एस.अंसारी, उप सचिव, शिवेंदु रंजन,उप निदेशक, बीपार्ड,पटना एवं बेल्ट्रॉन के इंजीनियर व अन्य पदाधिकारी के समक्ष समस्तीपुर, मधुबनी, गया, पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिम चंपारण जिला के प्रशिक्षु अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, आई. टी.मैनेजर एवं मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग दी गई।