सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Election 2025 Rebellion in Congress leaders express anger at in-charge declaration of protest

Bihar Election: कांग्रेस में बगावत, प्रभारी पर फूटा नेताओं का गुस्सा...धरने का एलान

अमर उजाला ब्यूरो Published by: लव गौर Updated Thu, 23 Oct 2025 06:00 AM IST
सार

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भितरघात खुलकर सामने आ गया है। टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में घमासान मच गया है। नाराज नेताओं ने प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

विज्ञापन
Bihar Election 2025 Rebellion in Congress leaders express anger at in-charge declaration of protest
पटना में तेजस्वी के साथ अशोक गहलोत व कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु (सबसे बाएं)। - फोटो : अमर उजाला प्रिंट / एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भितरघात खुलकर सामने आ गया है। टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में घमासान मच गया है। नाराज नेताओं ने प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन नेताओं ने पटना के सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश मुख्यालय में बृहस्पतिवार को धरना-प्रदर्शन और उपवास करने का एलान किया है।
Trending Videos


पटना में बुधवार को कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद यह फैसला किया गया। बैठक में शामिल आनंद माधव ने कहा कि वर्तमान नेतृत्व पार्टी को कमजोर कर रहा है। उन्होंने प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया। बिहार चुनाव में जब सत्तारूढ़ गठबंधन एकजुटता का दावा कर रहा है, ऐसे में कांग्रेस की यह अंदरूनी कलह उसके लिए बड़ा झटका है। पहले सीट बंटवारे में देरी और अब टिकट को लेकर खुला विरोध, पार्टी की एकजुटता पर सवाल खड़े कर रहा है। पार्टी में पुराने बनाम नए चेहरों का टकराव साफ दिख रहा है। अल्लावरु राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं। उनसे तेजस्वी भी नाराज बताए जाते हैं। यही कारण है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने राजद-कांग्रेस के रिश्तों में आई दूरी को कम करने का जिम्मा बिहार विधानसभा चुनाव पर्यवेक्षक अशोक गहलोत को सौंपा है। आलाकमान के निर्देश पर गहलोत बुधवार को पटना पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन


गहलोत ने लालू व तेजस्वी से की मुलाकात
महागठबंधन में कांग्रेस और राजद के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बुधवार को पटना में लालू प्रसाद और तेजस्वी से मुलाकात की और उम्मीद जताई कि बृहस्पतिवार तक सभी मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे। गहलोत हवाईअड्डे से सीधे राबड़ी देवी के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने लालू से करीब एक घंटे तक बातचीत की। बाद में पत्रकारों से उन्होंने कहा, महागठबंधन एकजुट है। बिहार में 243 सीटें हैं, जिनमें कुछ पर स्थानीय मुद्दों की वजह से दोस्ताना मुकाबला हो सकता है।

पूर्व विधायक बोले-113 वोट से हारे थे, फिर भी टिकट नहीं दिया
शेखपुरा के बरबीघा से पूर्व विधायक गजानंद शाही ने कहा कि 2020 में वे महज 113 वोटों से हारे थे, इसके बावजूद उन्हें टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी ने योग्य और जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है। शाही ने कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी से मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए अल्लावरु को तत्काल हटाने की अपील की है। गजानंद शाही, आनंद माधव समेत कई नेताओं ने पिछले सप्ताह भी बैठक कर प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पर केंद्रीय नेतृत्व को गुमराह करने का आरोप लगाया था। तब सभी नेताओं ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed