सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Nine sugar mills in the state, including the closed Madhaura sugar mill, will see revival as the government ha

खुशखबरी: बंद पड़ी मढ़ौरा चीनी मिल समेत राज्य की नौ चीनी मिलों के फिर बहुरेंगे दिन, विभाग ने तेज की प्रक्रिया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Wed, 26 Nov 2025 06:42 PM IST
सार

बिहार में बंद पड़ी मढ़ौरा सहित नौ चीनी मिलों को फिर से चालू करने की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गन्ना उद्योग विभाग सक्रिय हो गया है और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है, जो मिलों को पुनर्जीवित करने की प्रक्रिया तेज करेगी।

विज्ञापन
Nine sugar mills in the state, including the closed Madhaura sugar mill, will see revival as the government ha
एनडीए सरकार बनने के साथ ही गन्ना उद्योग विभाग ने शुरू की बड़ी कवायद। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के साथ ही गन्ना उद्योग विभाग ने बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनः चालू कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है। लगभग दो दशक से अधिक समय से ठप पड़ी मढ़ौरा चीनी मिल सहित बिहार की नौ चीनी मिलों को पुनर्जीवित करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है, जो मिलों को चालू करने में आ रही बाधाओं को दूर करने पर काम करेगी।
Trending Videos


चुनाव के दौरान किया गया था वादा
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के युवाओं के लिए रोजगार सृजन एवं बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से चालू करने का आश्वासन दिया था। प्रधानमंत्री ने अपने भाषणों में बिहार की "मीठी चाय" का भी उल्लेख किया था। सरकार बनने के तुरंत बाद इन घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए गन्ना उद्योग विभाग सक्रिय हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पहली कैबिनेट में नौ चीनी मिलों को चालू करने की स्वीकृति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक में नौ बंद चीनी मिलों को पुनः संचालित करने की मंजूरी दी गई। इनमें शामिल इकाईयों के नाम नीचे दिए गए हैं।
  1. समस्तीपुर इकाई
  2. सकरी इकाई (दरभंगा)
  3. रैयाम इकाई (दरभंगा)
  4. मोतीपुर इकाई (मुजफ्फरपुर)
  5. कावनपुर सुगर वर्क्स लिमिटेड, मढ़ौरा (सारण)
  6. कावनपुर सुगर वर्क्स लिमिटेड, बारा चकिया (पूर्वी चंपारण)
  7. कावनपुर सुगर वर्क्स लिमिटेड, चनपटिया (पश्चिम चंपारण)
  8. श्री हनुमान सुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मोतिहारी
  9. सासामूसा सुगर वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, गोपालगंज
  10. इनमें मोतिहारी और सासामूसा की चीनी मिलें निजी क्षेत्र की हैं।
  11. भूमि अधिग्रहण पूरा, अन्य मिलों में विवाद जारी
गन्ना उद्योग विभाग ने दरभंगा स्थित सकरी और रैयाम चीनी मिलों की भूमि का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जबकि अन्य सात चीनी मिलों से जुड़े भूमि तथा स्वामित्व संबंधी विवाद अभी सुलझाए जा रहे हैं। सकरी चीनी मिल वर्ष 1996 में और रैयाम इकाई वर्ष 1993 में बंद हुई थी।

28 साल पहले बंद हुई थी मढ़ौरा चीनी मिल
ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन (BIC) के अधीन कावनपुर सुगर वर्क्स लिमिटेड की तीन मिलें मढ़ौरा, बारा चकिया और चनपटिया राज्य की प्रमुख इकाइयां थीं। मढ़ौरा चीनी मिल वर्ष 1997 में जबकि चकिया और चनपटिया चीनी मिलें वर्ष 1994 में बंद हो गई थीं।

ये भी पढ़ें- Bihar News : ताला तोड़ नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी के घर में घुसी EOU की टीम; आर्थिक अपराध का मामला

जानें क्या बोले गन्ना उद्योग मंत्री

संजय कुमार, गन्ना उद्योग मंत्री, बिहार सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य की बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनः चालू कराने का प्रयास जारी है, ताकि बिहार की मिठास एक बार फिर लौट सके। नौ बंद मिलों को शुरू करने तथा नई मिलों की स्थापना की दिशा में विभाग तेजी से काम कर रहा है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed