{"_id":"693e928e04c7a821da0aee70","slug":"jehanabad-student-case-tempo-driver-arrested-after-exam-in-makhdumpur-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: परीक्षा देकर लौट रही छात्रा से दुष्कर्म, ऑटो चालक गिरफ्तार, इलाके में हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: परीक्षा देकर लौट रही छात्रा से दुष्कर्म, ऑटो चालक गिरफ्तार, इलाके में हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,जहानाबाद
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 14 Dec 2025 04:04 PM IST
सार
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र में परीक्षा देकर घर लौट रही एक छात्रा के साथ टेंपो चालक द्वारा दुष्कर्म की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जहानाबाद जिले में एक छात्रा के साथ ऑटो चालक द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना से हड़कंप मच गया है। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह घटना जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र की है, जहां परीक्षा देकर घर लौट रही एक छात्रा के साथ टेंपो चालक ने दुष्कर्म किया। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। छात्रा की सूझबूझ के कारण आरोपी ज्यादा देर तक पुलिस से बच नहीं सका और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा परीक्षा देकर ट्रेन से मखदुमपुर स्टेशन पर उतरी थी। स्टेशन से उसे अपने घर जाना था, जिसके लिए वह टेंपो की तलाश कर रही थी। इसी दौरान एक टेंपो चालक ने उससे संपर्क किया और घर तक छोड़ने के लिए टेंपो रिजर्व करने की बात कही। चालक पर भरोसा कर छात्रा टेंपो में बैठ गई और अपने घर की ओर रवाना हो गई।
पीड़िता ने बताया कि कुछ दूरी तय करने के बाद टेंपो चालक ने रास्ता बदल दिया। आधे रास्ते में सुनसान जगह देखकर उसने अचानक टेंपो रोक दिया और जबरन छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने विरोध किया, लेकिन आरोपी ने उसकी एक नहीं सुनी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी टेंपो लेकर मखदुमपुर बाइपास के समीप पहुंचा और छात्रा को वहीं उतारकर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में तीन दिन बाद और बढ़ेगी ठंड; आज कैमूर समेत कई जिलों में घना कोहरा, ट्रेनें भी लेट
घटना के बाद भी छात्रा ने हिम्मत नहीं हारी। उसने तत्परता दिखाते हुए अपने मोबाइल फोन से टेंपो की तस्वीर खींच ली, जिसमें टेंपो का नंबर स्पष्ट नजर आ रहा था। इसके बाद वह सीधे मखदुमपुर थाना पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। छात्रा द्वारा दी गई यह जानकारी पुलिस के लिए अहम साबित हुई।
पीड़िता की शिकायत मिलते ही मखदुमपुर थाना की पुलिस हरकत में आ गई। मोबाइल में मौजूद टेंपो की तस्वीर और नंबर के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और कुछ ही समय में आरोपी टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान भीमपुरा गांव निवासी ब्रजकुमार उर्फ छोटू के रूप में की गई है, जो वर्तमान में मखदुमपुर में ही घर बनाकर रह रहा था।
पूरे मामले की पुष्टि करते हुए घोसी एसडीपीओ-2 संजीव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपी टेंपो चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही मखदुमपुर बाजार और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। दिनभर यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। खासकर अभिभावकों के बीच बेटियों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता देखी गई। लोगों का कहना है कि स्टेशन और बाइपास जैसे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त होनी चाहिए।
इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि रेलवे स्टेशन से घर जाने वाले मार्गों पर पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए और टेंपो व अन्य सार्वजनिक वाहनों का नियमित सत्यापन किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा परीक्षा देकर ट्रेन से मखदुमपुर स्टेशन पर उतरी थी। स्टेशन से उसे अपने घर जाना था, जिसके लिए वह टेंपो की तलाश कर रही थी। इसी दौरान एक टेंपो चालक ने उससे संपर्क किया और घर तक छोड़ने के लिए टेंपो रिजर्व करने की बात कही। चालक पर भरोसा कर छात्रा टेंपो में बैठ गई और अपने घर की ओर रवाना हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता ने बताया कि कुछ दूरी तय करने के बाद टेंपो चालक ने रास्ता बदल दिया। आधे रास्ते में सुनसान जगह देखकर उसने अचानक टेंपो रोक दिया और जबरन छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने विरोध किया, लेकिन आरोपी ने उसकी एक नहीं सुनी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी टेंपो लेकर मखदुमपुर बाइपास के समीप पहुंचा और छात्रा को वहीं उतारकर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में तीन दिन बाद और बढ़ेगी ठंड; आज कैमूर समेत कई जिलों में घना कोहरा, ट्रेनें भी लेट
घटना के बाद भी छात्रा ने हिम्मत नहीं हारी। उसने तत्परता दिखाते हुए अपने मोबाइल फोन से टेंपो की तस्वीर खींच ली, जिसमें टेंपो का नंबर स्पष्ट नजर आ रहा था। इसके बाद वह सीधे मखदुमपुर थाना पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। छात्रा द्वारा दी गई यह जानकारी पुलिस के लिए अहम साबित हुई।
पीड़िता की शिकायत मिलते ही मखदुमपुर थाना की पुलिस हरकत में आ गई। मोबाइल में मौजूद टेंपो की तस्वीर और नंबर के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और कुछ ही समय में आरोपी टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान भीमपुरा गांव निवासी ब्रजकुमार उर्फ छोटू के रूप में की गई है, जो वर्तमान में मखदुमपुर में ही घर बनाकर रह रहा था।
पूरे मामले की पुष्टि करते हुए घोसी एसडीपीओ-2 संजीव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपी टेंपो चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही मखदुमपुर बाजार और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। दिनभर यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। खासकर अभिभावकों के बीच बेटियों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता देखी गई। लोगों का कहना है कि स्टेशन और बाइपास जैसे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त होनी चाहिए।
इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि रेलवे स्टेशन से घर जाने वाले मार्गों पर पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए और टेंपो व अन्य सार्वजनिक वाहनों का नियमित सत्यापन किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।