Bihar Crime: खगड़िया के गोगरी में शातिर हथियार तस्कर गिरफ्तार, दो देसी पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद
Bihar: बताया जाता है कि प्रीतम कुमार का आपराधिक इतिहास काफी लंबा और गंभीर है। वर्ष 2020 में उस पर हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
विस्तार
खगड़िया एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर जिले में हथियार तस्करों और अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गोगरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात हथियार तस्कर को शेरगढ़ मोड़ मंदिर के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से दो देसी पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान प्रीतम कुमार उर्फ प्रीतम यादव, पिता चांनो यादव, साकिन शेरगढ़, थाना गोगरी, जिला खगड़िया के रूप में हुई है। मामले में गोगरी थाना में दिनांक 29.11.25 को आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि उसके नेटवर्क और इस तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त की जा सके।
पढ़ें: बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत; इलाके में दहशत का माहौल
बताया जाता है कि प्रीतम कुमार का आपराधिक इतिहास काफी लंबा और गंभीर है। वर्ष 2020 में उस पर हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके अलावा शराबबंदी कानून उल्लंघन का एक मामला भी उसके खिलाफ दर्ज है। वर्ष 2018 में जबरन वसूली और रंगदारी मांगने के आरोप में भी उसके खिलाफ केस हुआ था। इसके अतिरिक्त मारपीट, धमकी और आपराधिक षड्यंत्र से जुड़े कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज बताए गए हैं। इस सफल कार्रवाई में गोगरी डीएसपी अखिलेश कुमार, गोगरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार, परि. पुअनि. सिंटु कुमार तथा सशस्त्र बल की टीम सक्रिय रूप से शामिल रही।