सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar News: GM of Eastern Railway reached Jamalpur gave guidelines to expedite workshop development plans

Bihar News: जमालपुर पहुंचे पूर्व रेलवे के जीएम, वर्कशॉप विकास योजनाओं में तेजी लाने के दिए दिशा-निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर Published by: शबाहत हुसैन Updated Sat, 06 Dec 2025 01:24 PM IST
सार

Bihar News: पूर्व रेलवे के जीएम मिलिंद दाउस्करे ने जमालपुर स्टेशन, वर्कशॉप, कोचिंग डिपो और डीजल शेड का निरीक्षण किया। वर्कशॉप में वैगन प्योरिंग सहित कई कार्य तेज करने के निर्देश दिए। कई लंबित परियोजनाओं में तेजी की उम्मीद जताई गई।

विज्ञापन
Bihar News: GM of Eastern Railway reached Jamalpur gave guidelines to expedite workshop development plans
जमालपुर पहुंचे पूर्व रेलवे के जीएम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद दाउस्करे शनिवार को दो दिवसीय निरीक्षण दौरे पर सैलून स्पेशल से जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर उतरने के बाद उन्होंने प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद वे कोचिंग डिपो और डीजल शेड का निरीक्षण करने के लिए जमालपुर वर्कशॉप रवाना हुए।

Trending Videos

पत्रकारों से बातचीत में जीएम दाउस्करे ने कहा कि जमालपुर वर्कशॉप में सेक्शन-वार कार्यों की गति बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में एक हजार वैगनों के ‘प्योरिंग’ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्कशॉप में तेजी से हो रहे कार्यों के कारण कोच निर्माण और रखरखाव की मांग भी लगातार बढ़ रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

जीएम ने कहा कि आने वाले समय में जमालपुर स्टेशन को ट्रेन स्टेबलिशमेंट का एक महत्वपूर्ण केंद्र विकसित किया जाएगा। इसके लिए पीट लाइन और अन्य निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जमालपुर कारखाने का भविष्य बेहद उज्ज्वल है और यह पूर्व रेलवे में वैगन निर्माण व रखरखाव का प्रमुख केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।उन्होंने यह भी बताया कि जमालपुर-भागलपुर के बीच कोच डिपो स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। कोच डिपो तैयार होने पर इस क्षेत्र में अधिक ट्रेनों के संचालन की नई संभावनाएं खुलेंगी।


पढे़ं: जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बोलेरो डिवाइडर से टकराकर हाईवा से भिड़ी; दो चालक घायल

जीएम दाउस्करे के निरीक्षण दौरे के बाद भागलपुर-किऊल रेलखंड पर तीसरी–चौथी लाइन, जमालपुर में दो नए प्लेटफॉर्म, तीसरी सुरंग, अमृत भारत योजना के तहत लंबित कार्यजैसे 12 मीटर चौड़ा एफओबी, ईस्ट कॉलोनी की ओर नया प्रवेश-निकास द्वार, कमर्शियल बिल्डिंग सहित कई अधूरी परियोजनाओं में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, सीनियर डीसीएम कार्तिक कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed