Bihar News: दिल्ली धमाका मामले से कनेक्शन की पड़ताल? रिटायर्ड पोस्टमास्टर के घर NIA की कार्रवाई; मोबाइल जब्त
Bihar: मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि छापेमारी के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी केंद्रीय एजेंसी ही दे सकती है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह कार्रवाई दिल्ली ब्लास्ट मामले से जुड़े संदिग्ध लिंक को लेकर हुई है।
विस्तार
खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को छापेमारी की। टीम ने सेवा निवृत पोस्टमास्टर मोहम्मद हादी के घर पर कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों ने पूरे परिसर की घेराबंदी कर मुख्य द्वार बंद कर दिया, ताकि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का आना-जाना प्रतिबंधित रहे।
सूत्रों के अनुसार, जांच टीम ने घर में प्रवेश के बाद मेटल डिटेक्टर से विस्फोटक सामग्री के संभावित संकेतों की तलाश की। तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। हालांकि, अब तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी या हिरासत की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद हादी के बेटे को 1 दिसंबर को पटना स्थित NIA कार्यालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
पढे़ं: नदी में तैरता मिला मासूम का शव, आश्रम घाट पर उमड़ी भीड़; पुलिस जांच में जुटी
मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि छापेमारी के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी केंद्रीय एजेंसी ही दे सकती है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह कार्रवाई दिल्ली ब्लास्ट मामले से जुड़े संदिग्ध लिंक को लेकर हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मोहम्मद हादी के तीन बेटे हैं, जिनमें एक विदेश में और दूसरा नोएडा में रह रहा है।