Bihar: हाईटेक सुरक्षा का नया अध्याय! 53 जेलों में लगेंगे 9,000 से ज्यादा नए कैमरे, परियोजना को मिली मंजूरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री (गृह) सम्राट चौधरी ने राज्य की 53 जेलों में सुरक्षा को अत्याधुनिक बनाने के लिए 9,073 नए सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और 8 जेलों में पुराने कैमरों के इंटीग्रेशन हेतु कुल 155 करोड़ 38 लाख 36 हजार 153 रुपये की स्वीकृति दी है।
विस्तार
बिहार के उपमुख्यमंत्री (गृह) सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य की सभी 53 काराओं में सुरक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाने के लिए 9,073 नए सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन और 8 काराओं में पूर्व स्थापित कैमरा सिस्टम के इंटीग्रेशन के लिए 155 करोड़ 38 लाख 36 हजार 153 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से बिहार की जेल सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने बताया कि कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय को बेल्ट्रॉन द्वारा उपलब्ध कराए गए संशोधित विस्तृत प्राक्कलन के आधार पर मंजूरी दी गई है। इस परियोजना में सीसीटीवी कैमरों, सॉफ्टवेयर, फील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइबर नेटवर्क, स्थानीय मॉनिटरिंग व्यवस्था, पांच वर्षों के संचालन एवं रखरखाव के लिए मैनपावर लागत, परामर्श शुल्क, आकस्मिक व्यय तथा बेल्ट्रॉन मार्जिन को शामिल किया गया है।
पढे़ं: घर में अकेले थे दोनों…शाम पंखे से झूलते मिले नाबालिग प्रेमी-युगल; पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी
परियोजना की कुल लागत 155 करोड़ 38 लाख 36 हजार 153 रुपये निर्धारित की गई है, जिसे वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रावधान के अंतर्गत मंजूरी मिली है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस स्वीकृति से बिहार की जेलों में निगरानी प्रणाली अत्यधिक सुदृढ़ होगी, सुरक्षा में पारदर्शिता बढ़ेगी और कारागार प्रबंधन में तकनीक आधारित सुधार सुनिश्चित होंगे।