{"_id":"69316d3286419960f4071a68","slug":"speaker-strict-on-sound-disturbance-in-the-assembly-action-will-be-taken-against-those-responsible-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सदन में साउंड गड़बड़ी पर सख्त स्पीकर प्रेम कुमार, दोषियों पर होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सदन में साउंड गड़बड़ी पर सख्त स्पीकर प्रेम कुमार, दोषियों पर होगी कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 04 Dec 2025 04:45 PM IST
सार
बिहार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की, जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक और साउंड सिस्टम में आई गड़बड़ी पर गंभीर चर्चा हुई।
विज्ञापन
बिहार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने आज अपने कार्यालय कक्ष में भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक और साउंड सिस्टम में आए व्यवधान पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही विधानसभा भवन के रख-रखाव तथा भवन निर्माण विभाग द्वारा करवाए गए विभिन्न कार्यों की भी समीक्षा की गई।
माइक और साउंड में आई तकनीकी गड़बड़ी पर भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि जांच में जो भी अधिकारी या कर्मी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए वैकल्पिक तकनीकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
पढे़ं: घर में अकेले थे दोनों…शाम पंखे से झूलते मिले नाबालिग प्रेमी-युगल; पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी
विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विधानसभा के तीनों भवनों और परिसर में भवन निर्माण विभाग द्वारा कराए गए सभी कार्यों का नियमित और गुणवत्ता के साथ रख-रखाव किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी या संरचनात्मक समस्या उत्पन्न न हो। बैठक में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, डॉ. ख्याति सिंह, प्रभारी सचिव, बिहार विधानसभा सहित भवन निर्माण विभाग और सभा सचिवालय के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
माइक और साउंड में आई तकनीकी गड़बड़ी पर भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि जांच में जो भी अधिकारी या कर्मी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए वैकल्पिक तकनीकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: घर में अकेले थे दोनों…शाम पंखे से झूलते मिले नाबालिग प्रेमी-युगल; पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी
विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विधानसभा के तीनों भवनों और परिसर में भवन निर्माण विभाग द्वारा कराए गए सभी कार्यों का नियमित और गुणवत्ता के साथ रख-रखाव किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी या संरचनात्मक समस्या उत्पन्न न हो। बैठक में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, डॉ. ख्याति सिंह, प्रभारी सचिव, बिहार विधानसभा सहित भवन निर्माण विभाग और सभा सचिवालय के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।