सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Road Construction Minister Nitin Naveen conducts comprehensive review of National Highway projects

Bihar: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा, दिए ये बड़े निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Thu, 04 Dec 2025 04:25 PM IST
सार

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को विभागीय मुख्यालय में MoRTH और NHAI की चल रही व प्रस्तावित सड़क परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। 

विज्ञापन
Road Construction Minister Nitin Naveen conducts comprehensive review of National Highway projects
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को विभागीय मुख्यालय में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की चल रही और प्रस्तावित परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों, एक्सप्रेसवे, बाईपास निर्माण, फ्लाईओवर और अन्य महत्वपूर्ण अवसंरचनात्मक परियोजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता, समय सीमा और सामने आ रही बाधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में विभाग के सचिव संदीप आर. पुडकलकट्टी, अपर सचिव शैलजा शर्मा सहित NHAI और MoRTH के अधिकारी उपस्थित रहे।

Trending Videos

मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 4000 करोड़ रुपये की योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही अन्य लंबित योजनाओं की मंजूरी जल्द दिलाने हेतु अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

बैठक में मौजूद अधिकारियों ने मंत्री को प्रत्येक परियोजना की वर्तमान स्थिति, भूमि अधिग्रहण की प्रगति, उपयोगिता शिफ्टिंग, ठेकेदारों की क्षमता, निर्माण सामग्री की उपलब्धता और भौगोलिक परिस्थितियों से उत्पन्न चुनौतियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान एक्सप्रेसवे, ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, आर्थिक महत्व वाले राष्ट्रीय राजमार्ग खंड और राज्य को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों की प्रगति पर विशेष चर्चा की गई।


पढे़ं: घर में अकेले थे दोनों…शाम पंखे से झूलते मिले नाबालिग प्रेमी-युगल; पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी

मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों का व्यवस्थित विकास राज्य के औद्योगिक, व्यापारिक और सामाजिक उत्थान के लिए अत्यंत जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं में तय समय सीमा का सख्ती से पालन किया जाए और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न आने दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जहां कहीं प्रशासनिक कारणों से देरी हो रही है, वहां जिला प्रशासन से समन्वय कर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

मंत्री ने NHAI और पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों को स्थल निरीक्षण बढ़ाने, समस्याओं की शीघ्र पहचान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और ठेकेदारों के साथ नियमित समीक्षा बैठकें करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट तैयार कर मंत्री को सौंपी जाएगी। साथ ही, आम जनता को होने वाली यातायात असुविधा कम करने के लिए निर्माण स्थलों पर संकेतक बोर्ड, वैकल्पिक मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।

मंत्री नितिन नवीन ने विश्वास जताया कि निर्धारित योजना के अनुसार सभी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और तेज सड़क सुविधा मिलेगी और राज्य के समग्र विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed