सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar: Matriculation and Intermediate students will awarded Education Department bihar board patna medha diwas

Bihar News : छात्रों के साथ-साथ डीएम और डीईओ भी होंगे सम्मानित, शिक्षा विभाग कर रही मेधा दिवस का आयोजन

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Tue, 02 Dec 2025 07:24 PM IST
सार

Bihar : मैट्रिक में पूरे राज्य में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले 123 विद्यार्थियों तथा इंटर में तीनों संकाय में प्रथम 5 स्थान प्राप्त किए हुए 28 विद्यार्थियों को "मेधा दिवस" के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। 

विज्ञापन
Bihar: Matriculation and Intermediate students will awarded Education Department bihar board patna medha diwas
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के टॉपर विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग पुरस्कृत करेगी। पुरस्कृत होने वाले वह मेधावी बच्चे 2025 में पास हुए इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के छात्र होंगे। इस बात की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने दी। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार वितरण भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर कल बुधवार को ज्ञान भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र में "मेधा दिवस" समारोह 2025 के दौरान की जाएगी। इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अपर मुख्य सचिव डॉ० बी० राजेन्दर सहित अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha: स्पीकर बोले- पक्ष-विपक्ष दोनों मेरे लिए महत्वपूर्ण, बिहार की प्रगति ही मेरा उद्देश्य
विज्ञापन
विज्ञापन


जानिए किस-किस को मिलेगी छात्रवृत्ति
 मैट्रिक में पूरे राज्य में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले 123 विद्यार्थियों तथा इंटर में तीनों संकाय (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान संकाय) में प्रथम 5 स्थान प्राप्त किए हुए 28 विद्यार्थियों को "मेधा दिवस" के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के रैंक 01 से 05 स्थान प्राप्त किये हुए विद्यार्थी तथा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में रैंक 01 से 10 स्थान प्राप्त किये हुए विद्यार्थी को वर्ष 2017 से "बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद मेधा छात्रवृत्ति' दी जा रही है। अच्छी बात यह है कि इस वर्ष राशि में भी बढ़ोत्तरी की गयी है।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Assembly: नौ बार के विधायक प्रेम कुमार बने विधानसभा अध्यक्ष, भाजपा के इस दिग्गज के बारे में जानें

11वीं एवं 12वीं कक्षा में दो वर्ष तक मिलेगी छात्रवृत्ति
अब इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के तीनों संकायों में टॉप 05 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 2,500 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में सामान्य स्नातक पाठ्यक्रम (कोर्स) के लिए नामांकित होकर नियमित रूप से अध्ययनरत् रहने पर तीन वर्ष तक छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसी प्रकार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में टॉप 10 स्थान प्राप्त किये हुए विद्यार्थियों को प्रतिमाह 2 हजार रुपये की छात्रवृत्ति राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में नियमित रूप से नामांकित होकर अध्ययनरत् रहने पर 11वीं एवं 12वीं कक्षा में अर्थात् दो वर्ष तक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Assembly Session: विधानसभा उपाध्यक्ष पद जदयू के खाते में, वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव ने भरा नामांकन

डीएम और डीईओ भी होंगे सम्मानित 

 इसके अतिरिक्त, समिति द्वारा इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले राज्य के 10 जिलों के जिला पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।


               

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed