{"_id":"68cc26da5cd672b6cd05b671","slug":"bihar-news-newly-married-woman-killed-husband-wife-murder-case-patna-bihar-police-love-affair-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : 5 महीने पहले हुई थी शादी, गंदा आरोप लगाकर नवविवाहिता की ले ली जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : 5 महीने पहले हुई थी शादी, गंदा आरोप लगाकर नवविवाहिता की ले ली जान
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Thu, 18 Sep 2025 09:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Murder Case : 5 महीने पहले धूमधाम से शादी हुई थी। अचानक पता चला कि उसकी मौत हो गई। परिजन जब वहां पहुंचे तब पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है। ससुराल वालों ने खुद के बचाव में महिला पर गंदे आरोप भी लगाए।

मृतक महिला का प्रोफाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसकी शादी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हालांकि इस घटना में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला बिहटा थाना क्षेत्र के दोघरा गांव की है।

यह खबर भी पढ़ें-Lalu Yadav Family : तेज प्रताप के बाद रोहिणी के निशाने पर तेजस्वी के 'विश्वासी'; संजय यादव के लिए क्या लिखा!
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि विक्रम थाना क्षेत्र के आंध्र चौकी गांव निवासी पुनीता (21) की शादी पाँच महीने पहले बिहटा थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के गुड्डू कुमार रोही से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए पुनीता को प्रताड़ित कर रहे थे, जिसमें वे गाड़ी, सोने की चेन और पैसों की मांग कर रहे थे। इसी बीच लड़के पक्ष को पुनीता पर किसी से अवैध संबंध का शक हुआ, जिसके बाद ससुराल वालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
यह खबर भी पढ़ें-Amit Shah Bihar Visit : पीएम मोदी का उदाहरण देकर राहुल गांधी पर अमित शाह ने साधा निशाना; क्या-क्या बोले?
घटना के संबंध में पुनीता के भाई मनीष कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर मायके आने के बाद 12 सितंबर को उसके पति ने उसे बिक्रम बाजार बुलाया, जिसके बाद से वह लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद जब उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया तब उन्होंने बिक्रम थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुनीता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बाद में, लड़का के पिता ने फोन पर परिजनों को उनकी बेटी की हत्या की सूचना दी।
यह खबर भी पढ़ें-Tejashwi Yadav : राजद को तेजस्वी यादव की यह तस्वीर करनी पड़ी शेयर, रोहिणी के गुस्से से सबक
लड़का के पिता के द्वारा मिली जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की। आरोपी ने पुलिस को पहले तो गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह गला दबाकर हत्या का मामला है। पूछताछ में पति ने यह भी स्वीकार किया कि दहेज विवाद के साथ-साथ उसे अपनी पत्नी पर किसी और से संबंध होने का शक था। इसी तनाव ने इस जघन्य अपराध को जन्म दिया।
पुनीता के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो पुनीता की जान बच सकती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।