Bihar News: पटना जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता अब 07 अक्तूबर से, जानें कहां-कहां होंगे मैच
Bihar: पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी देते हुए पटना के जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 07 अक्तूबर को पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में आयोजित किया जाएगा।

विस्तार
खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता अब 07 से 12 अक्तूबर तक पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग सहित शहर के विभिन्न खेल स्थलों पर आयोजित होगी। यह फैसला राज्य के विद्यालयों में आयोजित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पत्र के आलोक में जिला पदाधिकारी, पटना के निर्देश पर आयोजन तिथि में परिवर्तन किया गया।

पढ़ें; वैशाली में मोबाइल टावर के पास करंट से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी देते हुए पटना के जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 07 अक्तूबर को पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में आयोजित किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं की तिथियां और स्थल
एथलेटिक्स (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 07 से 09 अक्तूबर पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना
कुश्ती (बालक अंडर-14/17/19 ग्रीको रोमन) 08 अक्तूबर खेल भवन-सह-व्यायामशाला, राजेंद्र नगर, पटना
भारोत्तोलन (बालक/बालिका अंडर-17/19 फ्री स्टाइल) 08 अक्तूबर खेल भवन-सह-व्यायामशाला, राजेंद्र नगर, पटना
खो-खो (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 10 से 11 अक्तूबर पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना
बैडमिंटन (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 08 से 09 अक्तूबर बी.पी. सिन्हा राष्ट्रीय विद्यालय, राजेंद्र नगर, पटना
ताइक्वांडो (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 08 से 10 अक्तूबर साई प्रशिक्षण केंद्र, मोइनुल हक स्टेडियम, पटना
बास्केटबॉल (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 07 से 09 अक्तूबर पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना
बॉक्सिंग (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 08 से 09 अक्तूबर पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना
योगा (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 09 अक्तूबर खेल भवन-सह-व्यायामशाला, राजेंद्र नगर, पटना
कराटे (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 08 से 09 अक्तूबर खेल भवन-सह-व्यायामशाला, राजेंद्र नगर, पटना
शतरंज (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 07 से 08 अक्तूबर चेस अकादमी, पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना
हैंडबॉल (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 08 अक्तूबर इंदर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, शेरपुर मनेर, पटना
वॉलीबॉल (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 07 से 08 अक्तूबर पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना
कबड्डी (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 10 से 12 अक्तूबर पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना
क्रिकेट चयन ट्रायल (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 08 से 10 अक्तूबर पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना
रग्बी (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 12 अक्तूबर 2025 पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना
हॉकी (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 08 अक्तूबर 2025 पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना
वुशू (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 11 अक्तूबर 2025 साई प्रशिक्षण केंद्र, पटना
फुटबॉल (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 10 से 11 अक्तूबर 2025 पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना
टेबल टेनिस (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 08 अक्तूबर 2025 पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना
तीरंदाजी (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 08 से 09 अक्तूबर 2025 पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना
सेपकटकरा (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 10 से 11 अक्तूबर 2025 पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना
तलवारबाजी (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 11 अक्तूबर 2025 खेल भवन-सह-व्यायामशाला, राजेंद्र नगर, पटना
तैराकी (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 08 अक्तूबर 2025 चंद्रगुप्त जल विहार, मोइनुल हक स्टेडियम, पटना
साइक्लिंग (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) 12 अक्तूबर 2025 पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना