सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar News: Third aerobridge inaugurated at Patna Airport, now operational from Gate No. 11 as well

Bihar News: पटना एयरपोर्ट पर तीसरे एयरोब्रिज का शुभारंभ, अब गेट नंबर 11 से भी परिचालन; यात्रियों को बड़ी राहत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sat, 24 Jan 2026 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार

Patna Airport: तीसरे एयरोब्रिज बनने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि बोर्डिंग गेट संख्या 11 के सक्रिय होने से यात्रियों की आवाजाही और अधिक सुव्यवस्थित होगी। इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर भीड़ प्रबंधन बेहतर होगा। यात्रियों के लिए आरामदायक होगा। 

Bihar News: Third aerobridge inaugurated at Patna Airport, now operational from Gate No. 11 as well
पटना एयरपोर्ट पर तीसरे एयरोब्रिज की सुविधा शुरू। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय (जेपीएनआई) हवाई अड्डा को तीसरे एयरोब्रिज की सौगात मिल गई है। इस एयरोब्रिज को गेट नंबर 11 से भी जोड़ दिया गया है। आज से इसकी शुरुआत हो चुकी है।पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर चंद्र प्रताप द्विवेदी ने बताया कि जेपीएनआई हवाई अड्डा, पटना लगातार अवसंरचना विकास की दिशा में कार्य कर रहा है और यात्रियों को सुरक्षित, सुगम एवं दक्ष सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में तीसरे पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज (एयरोब्रिज) का संचालन शुरू कर दिया गया है। यह एयरोब्रिज बोर्डिंग गेट संख्या 11 से जोड़ा गया है और आज से इसे औपचारिक रूप से परिचालन में लाया गया है।

Trending Videos


जल्द शुरू होगा चौथा और पांचवा एयरब्रिज भी
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि इस सुविधा को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की स्वीकृति के बाद कमीशन किया गया है। तीसरे एयरोब्रिज के माध्यम से पहली उड़ान स्पाइसजेट की रही। बेंगलुरु-पटना सेक्टर की फ्लाइट (SEJ672), कुल 188 यात्रियों को लेकर पटना पहुंची और एयरोब्रिज सुविधा का उपयोग करते हुए पार्क की गई। इसके बाद पटना से बेंगलुरु के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट (SEJ674) कुल 187 यात्रियों को लेकर सफलतापूर्वक रवाना हुई। इसी के साथ तीसरे एयरोब्रिज के परिचालन की औपचारिक शुरुआत हो गई। उन्होंने बताया कि पटना एयरपोर्ट पर चौथे और पांचवे एयरोब्रिज का शुभारंभ भी जल्द ही किया जाएगा। इसके काम में भी तेजी लाई गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Bihar News: Third aerobridge inaugurated at Patna Airport, now operational from Gate No. 11 as well
एयरपोर्ट पर गेट नंबर 11 भी चालू हो गया। - फोटो : सोशल मीडिया।

जानिए, क्या फायदा है इस एयरब्रिज से?
अभी पटना एयरपोर्ट पर तीन एयरोब्रिज हो गए। पहले से दो था और आज तीसरा एयरब्रिज भी मिल गया। पहला टर्मिनल भवन के उद्घाटन के समय से पिछले साल जून में लगा था। यह डिपार्चर के गेट नंबर 9 पर लगा था। दूसरा 15 नवंबर को चालू हुआ था। यह डिपार्चर के गेट नंबर 10 पर लगा है। तीसरा डिपार्चर के गेट नंबर 11 जुड़ गया। अब चौथा एयरोब्रिज गेट नंबर 12 और पांचवां 12-ए से जुड़ेगा। विशेषज्ञों की मानें तो एयरोब्रिज लगने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि चार से पांच मिनट में ही यात्री डिपार्चर से विमान में सीधे पहुंचत जाते हैं। यहां तक जाने में न गर्मियों में धूप की टेंशन और न बारिश में भींगने का डर रहता है। जब एयरोब्रिज की सुविधा नहीं थी तब यात्री बस में बैठकर विमान के पास जाते थे। वहां पर सीढ़ी के जरिए विमान के अंदर जाते थे। इस प्रोसेस में करीब 20 मिनट तक का समय लगता था। लेकिन, अब यह एयरोब्रिज बनने से समय घटकर पांच मिनट हो गया। इससे काफी फायदा मिलेगा।  
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed