Bihar News: कटिहार के रेस्टोरेंट में बैठे भाई-बहन पर दिखाई धौंस, वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी निलंबित
Bihar News: कटिहार पुलिस ने रेस्टोरेंट प्रकरण में शामिल थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि पुलिस के इस रवैये से लोग खुश नहीं हैं। सोशल मीडिया पर लोग बिहार पुलिस पर तीखी प्रतिक्रिया कर रहे हैं। समझे पूरा मामला
विस्तार
कटिहार जिले के बारसोई में एक रेस्टोरेंट के अंदर पुलिस अधिकारी और एक भाई-बहन के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। घटना शुक्रवार, 24 अक्टूबर की बताई जा रही है, जब दोनों खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक, चुनाव के मद्देनजर जांच अभियान के दौरान बारसोई थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल अपनी टीम के साथ इलाके के होटलों और रेस्टोरेंट्स की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान वे बीआर-11 रेस्टोरेंट पहुंचे, जहां एक युवक और युवती से पूछताछ करने लगे। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि इंस्पेक्टर पहले सामान्य पूछताछ कर रहे थे, लेकिन बात आगे बढ़ते ही लहजा तीखा हो गया और उन्होंने ऊंची आवाज में धौंस दिखाना शुरू कर दिया।
रेस्टोरेंट में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इंस्पेक्टर का रवैया काफी आक्रामक था, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने पुलिस अधिकारी के व्यवहार पर सवाल उठाए और सोशल मीडिया पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
पढे़ं: बिहार को भी यूपी की तरह डबल इंजन की सरकार की जरूरत', बेगूसराय में बोले चिराग पासवान
वहीं, मामले पर बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अजय कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी करीब रात 8 बजे टीम के साथ चेकिंग के लिए निकले थे। सूचना मिली थी कि बीआर-11 रेस्टोरेंट में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं। जांच के दौरान नाम-पता पूछने पर बात बहस में बदल गई। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है।