{"_id":"68fa171b689250893803b7e1","slug":"bihar-news-dog-family-entry-found-in-online-residence-certificate-name-kutta-kumar-fir-registered-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र में ‘डॉग फैमिली’ की एंट्री, कुत्ता कुमार का नाम देख अधिकारी भड़के; FIR","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र में ‘डॉग फैमिली’ की एंट्री, कुत्ता कुमार का नाम देख अधिकारी भड़के; FIR
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 23 Oct 2025 05:22 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: बिहार के पूर्णिया में एक ऐसे निवास प्रमाण पत्र का आवेदन आया जिसे देख अधिकारी भी चौंक गए। यहां एक डॉग कुमार के नाम से निवास प्रमाण पत्र का आवेदन आया। हद तो तब हो गई जब इस आवदेन में पिता का नाम कुत्ता कुमार लिखा हुआ था।
ऐसा रहा आवेदन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्णिया के बनमनखी अंचल कार्यालय में निवास प्रमाण पत्र के लिए एक ऐसा आवेदन आया है, जिसने अंचल प्रशासन को सकते में डाल दिया है। आवेदन में आवेदक का नाम डॉग कुमार, पिता का नाम कुत्ता कुमार और माता का नाम डॉगी देवी भरा गया था। राजस्व अधिकारी ने इसे सरकारी कार्यालय को जानबूझकर बदनाम करने की गंभीर साजिश मानते हुए बनमनखी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दरअसल, यह मामला 08 अक्तूबर 2025 का है, जब आवेदन संख्या बीआरसीसीओ /2025/ 27437944 के तहत एक व्यक्ति ने ऑनलाइन माध्यम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा किया। आवेदन में भरी गई हास्यास्पद जानकारी ने तत्काल अधिकारियों का ध्यान खींचा हैं।
पढे़ं: 'पिता सांसद-बेटा विधायक, फिर भी विकास शून्य’, चिराग पासवान का विधायक युसूफ सलाउद्दीन पर तंज
जिसमें आवेदक का नाम डॉग कुमार, पिता का नाम कुत्ता कुमार, माता का नाम डॉगी देवी और संपर्क सूत्र 9955699339 है। अंचल कार्यालय द्वारा जांच किए जाने पर यह मामला तुरंत संदिग्ध पाया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया। राजस्व अधिकारी, बनमनखी ने इस कृत्य को हल्के में नहीं लिया। उन्होंने अपने पत्रांक 2732, दिनांक 22 अक्तूबर 2025 के माध्यम से थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
राजस्व अधिकारी ने अपने हस्ताक्षरित आवेदन में स्पष्ट लिखा है कि यह कृत्य स्पष्ट रूप से कार्यालय प्रशासन को बदनाम करने की साजिश प्रतीत होता है और इस पर कानूनी कार्रवाई आवश्यक है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने इस संबंध में पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्व अधिकारी के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
दरअसल, यह मामला 08 अक्तूबर 2025 का है, जब आवेदन संख्या बीआरसीसीओ /2025/ 27437944 के तहत एक व्यक्ति ने ऑनलाइन माध्यम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा किया। आवेदन में भरी गई हास्यास्पद जानकारी ने तत्काल अधिकारियों का ध्यान खींचा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: 'पिता सांसद-बेटा विधायक, फिर भी विकास शून्य’, चिराग पासवान का विधायक युसूफ सलाउद्दीन पर तंज
जिसमें आवेदक का नाम डॉग कुमार, पिता का नाम कुत्ता कुमार, माता का नाम डॉगी देवी और संपर्क सूत्र 9955699339 है। अंचल कार्यालय द्वारा जांच किए जाने पर यह मामला तुरंत संदिग्ध पाया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया। राजस्व अधिकारी, बनमनखी ने इस कृत्य को हल्के में नहीं लिया। उन्होंने अपने पत्रांक 2732, दिनांक 22 अक्तूबर 2025 के माध्यम से थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
राजस्व अधिकारी ने अपने हस्ताक्षरित आवेदन में स्पष्ट लिखा है कि यह कृत्य स्पष्ट रूप से कार्यालय प्रशासन को बदनाम करने की साजिश प्रतीत होता है और इस पर कानूनी कार्रवाई आवश्यक है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने इस संबंध में पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्व अधिकारी के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।