सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Bihar News: Four people died after being hit by Vand Bharat in Purnia.

Vande Bharat Accident: टुकड़ों में बंट गए चार युवकों के शव, वंदे भारत की टक्कर से मौत का मंजर देख सहमे लोग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Fri, 03 Oct 2025 12:42 PM IST
सार

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने के कारण चार लोगों के शव क्षत-विक्षत हो गए। सुबह टुकड़ों में बंटे शव को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई।

विज्ञापन
Bihar News: Four people died after being hit by Vand Bharat in Purnia.
हादसे के बाद की तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्णिया के कसबा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर चार युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार युवकों के शरीर कई टुकड़ों में बंट गए। ट्रेन की रफ्तार ने इन चारों की जिंदगी लील गए। शुक्रवार सुबह कटिहार-जोगबनी रेलवे ट्रैक पर मौत का मंजर देख लोग सहम गए। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। यह लोग वंदे भारत ट्रेन की सेवा शुरु होने से जितना उत्साहित थे, आज इस हादसे के बाद उतना ही दुखी भी हैं। क्योंकि चार युवकों की जिंदगी इस ट्रेन की चपेट में आने से खत्म हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पांच युवक दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे। उन्हें अंदाजा नहीं था कि रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ऐसा हो जाएगा। 
Trending Videos


स्थानीय लोगों का कहना है कि कटिहार जोगबनी रेलखंड के कसबा जबनपुर के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार यह हादसा हुआ। वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने या भागने का कोई मौका नहीं मिला। ट्रेन ने देखते ही देखते पांच युवको को बुरी तरह से रौंद दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम मौके पर पहुँची। भीड़ को नियंत्रित कर शवों को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

Bihar News: पटना में पिता और दो बेटों की संदिग्ध मौत, दशहरा मेला घूमकर घर लौटे थे तीनों, इसके बाद ऐसा हुआ

हादसे की खबर जंगल की आग की तरह आसपास के दर्जनों गांवों में फैल गई। मौके पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बता दें कि यह वही वंदे भारत एक्सप्रेस है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह ट्रेन सीमांचल (जोगबनी) को राजधानी पटना (दानापुर) से जोड़ती है और इसका नियमित परिचालन 17 सितंबर से शुरू हुआ था। इस नई और अत्याधुनिक ट्रेन से जुड़े इस पहले बड़े हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed