{"_id":"68df5f18bf722bfadf0e3433","slug":"bihar-news-three-people-died-after-being-hit-by-the-vande-bharat-express-in-kasba-purnia-bihar-police-2025-10-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Train Accident in Purnia: वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार की मौत, एक गंभीर; जानिए पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Train Accident in Purnia: वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार की मौत, एक गंभीर; जानिए पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 03 Oct 2025 10:58 AM IST
सार
Vande Bharat Accident: स्थानीय लोगों का कहना है कि आज अहले सुबह पांच लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी अचानक वंदे भारत एक्सप्रेस सामने से आ गई। चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।
विज्ञापन
हादसे के बाद लगी लोगों की भीड़।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के पूर्णिया में भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक युवक की हालत गंभीर है। पांचों लोग कसबा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने चार युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है।
Trending Videos
शव क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रैक पर पड़े मिले
स्थानीय लोगों का कहना है कि कटिहार जोगबनी रेलखंड के कसबा जबनपुर के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे वंदे भारत ट्रेन के चपेट में आने से पांच लोग कट गए। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने या भागने का कोई मौका नहीं मिला। पांच लोगों को बुरी तरह चपेट में। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रैक पर पड़े मिले। घटना के तुरंत बाद इलाके में चीख-पुकार और कोहराम मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bihar Cabinet: आचार संहिता लागू होने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, कर सकते हैं बड़ा एलान
जांच में जुटी पुलिस पुलिस की टीम
हादसे में जान गंवाने वाले किसी भी मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतीत हो रहा है कि पांचों युवक दुर्गापूजा का मेला देखकर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ है। पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल एकमात्र व्यक्ति को आननफानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स की टीम उसकी जान बचाने की हरसंभव कोशिश कर रही है, लेकिन हालत चिंताजनक बनी हुई है।