{"_id":"68dfae661a564256960d0f7a","slug":"bihar-news-three-year-old-boy-saved-his-life-and-that-of-his-mother-wire-was-about-to-fall-from-above-2025-10-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: ऊपर से गिरने वाला था 11 हजार वोल्ट का तार, तीन साल के बच्चे ने बचाई अपनी और मां की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: ऊपर से गिरने वाला था 11 हजार वोल्ट का तार, तीन साल के बच्चे ने बचाई अपनी और मां की जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Fri, 03 Oct 2025 04:37 PM IST
सार
Bihar News: दुकानदार मिठू ने जानकारी देते हुए बताया कि मां-बेटे उनकी दुकान में कपड़े खरीदने आए थे। दुकान के बाहर वे थोड़ी देर के लिए रुके और सड़क पार कर रहे थे, तभी अचानक तार गिरने लगा और बच्चे ने मां को वहां से हटा दिया।
विज्ञापन
घटना का सीसीटीवी फुटेज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किशनगंज में एक मां और बच्चे की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। वीडियो में एक तीन साल का छोटा बच्चा ने एक बड़े हादसे को होने से रोक दिया है। लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं समझ रहे है।
Trending Videos
दरअसल पूरी घटना टाउन थाना क्षेत्र के सौदागर पट्टी रोड का है। जहां गुरुवार दोपहर को एक कपड़े के दुकान के सामने एक बच्चे ने अपनी मां को 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार गिरने से ठीक पहले खींचकर दुकान के अंदर ले गया और अपनी और अपने मां की जान बचाई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस वीडियो के सामने आते ही लोग इसे अद्भुत और चमत्कार का नाम दे रहे है। स्थानीय लोग इसे "जाको राखे साइयां मार सके न कोई" का तुलना देकर जोड़ रहे है। लोगो ने बताया, ऊपर से 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूटकर नीचे गिर पड़ा। यदि यह 3 साल का बच्चा समय रहते अपनी मां को अंदर नहीं ले जाता, तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
पढे़ं: मेला घूमने आई नाबालिग बच्ची के साथ किया गया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने दो को पकड़ा; एक आरोपी फरार
इस मामले पर पुष्पांजलि के दुकानदार मिठू ने जानकारी देते हुए बताया कि मां-बेटे उनकी दुकान में कपड़े खरीदने आए थे। दुकान के बाहर वे थोड़ी देर के लिए रुके और सड़क पार कर रहे थे, तभी अचानक तार गिरने लगा और बच्चे ने मां को वहां से हटा दिया। उन्होंने कहा कि एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जिसके बाद उन्होंने बिजली विभाग को सूचना दी। मौके पर बिजली विभाग के टीम पहुंची और तार को सही करवाया। इधर इस मामले पर आदर्श थाना किशनगंज के थाना अध्यक्ष अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा, अभी तक दुकानदार या पीड़ित के द्वारा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। मामले की जांच फिलहाल जारी है।