{"_id":"68e0be841a547e4b8205f54e","slug":"daily-indigo-flights-from-oct-26th-connecting-seemanchal-to-the-capital-purnea-news-c-1-1-noi1375-3479622-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: सीमांचल को मिली बड़ी सौगात, 26 अक्टूबर से पूर्णिया-दिल्ली के बीच उड़ेगी इंडिगो की सीधी फ्लाइट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: सीमांचल को मिली बड़ी सौगात, 26 अक्टूबर से पूर्णिया-दिल्ली के बीच उड़ेगी इंडिगो की सीधी फ्लाइट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: पूर्णिया ब्यूरो
Updated Sat, 04 Oct 2025 01:13 PM IST
सार
पूर्णिया और सीमांचल की जनता के लिए छठ महापर्व से पहले बड़ी खुशखबरी आई है। 26 अक्टूबर से पूर्णिया और दिल्ली के बीच इंडिगो एयरलाइंस की सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है।
विज्ञापन
पूर्णिया एयरपोर्ट की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीमांचल की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। छठ महापर्व से ठीक पहले 26 अक्टूबर से पूर्णिया और दिल्ली के बीच सीधी हवाई सेवा की शुरुआत होने जा रही है। इंडिगो एयरलाइन्स का विमान अब दोनों शहरों के बीच रोजाना उड़ान भरेगा और खुशखबरी यहीं खत्म नहीं होती। इंडिगो इसी महीने हैदराबाद के लिए भी अपनी सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा है।
दिल्ली-पूर्णिया फ्लाइट का टाइमटेबल तय
यात्रियों के लिए यह सुविधा काफी उपयोगी साबित होगी। दिल्ली से उड़ान भरने वाला विमान सुबह 10:45 बजे रवाना होकर दोपहर 12:50 बजे पूर्णिया पहुंचेगा। वहीं, वापसी की उड़ान दोपहर 1:50 बजे पूर्णिया से रवाना होकर शाम 3:55 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएगी। पूर्णिया हवाई अड्डा के डायरेक्टर डी.पी. गुप्ता ने इस रूट पर हवाई सेवा की शुरुआत की पुष्टि की है। यह सेवा 26 अक्टूबर से शुरू होगी, जिस दिन छठ महापर्व का खरना व्रत भी है।
दिल्ली हवाई सेवा शुरू होने की खबर मिलते ही सीमांचल की जनता में भारी उत्साह देखने को मिला। खासतौर पर छठ पर्व के दौरान दिल्ली से घर लौटने वाले लोगों ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। कई यात्रियों ने सीधी उड़ान की उम्मीद में पहले टिकट बुक नहीं कराए थे। शुरुआती चरण में किराया भी वाजिब रखा गया है, जिससे यात्रियों में काफी उत्साह है।
पूर्णिया एयरपोर्ट ने दिखाया अपना दम
पूर्णिया एयरपोर्ट ने शुरुआत के पहले ही पखवाड़े में अपनी क्षमता साबित कर दी है। कोलकाता और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों के लिए शुरू हुई फ्लाइट्स को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हजारों यात्रियों ने अब तक इस एयरपोर्ट से यात्रा की है, जिससे यह साफ हो गया है कि सीमांचल में हवाई सेवा की कितनी बड़ी मांग थी। यात्रियों के इस शानदार रिस्पॉन्स ने इंडिगो को प्रोत्साहित किया है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली सेवा की घोषणा की गई है। साथ ही, कंपनी जल्द ही हैदराबाद के लिए भी उड़ान शुरू करने की तैयारी में है।
Trending Videos
दिल्ली-पूर्णिया फ्लाइट का टाइमटेबल तय
यात्रियों के लिए यह सुविधा काफी उपयोगी साबित होगी। दिल्ली से उड़ान भरने वाला विमान सुबह 10:45 बजे रवाना होकर दोपहर 12:50 बजे पूर्णिया पहुंचेगा। वहीं, वापसी की उड़ान दोपहर 1:50 बजे पूर्णिया से रवाना होकर शाम 3:55 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएगी। पूर्णिया हवाई अड्डा के डायरेक्टर डी.पी. गुप्ता ने इस रूट पर हवाई सेवा की शुरुआत की पुष्टि की है। यह सेवा 26 अक्टूबर से शुरू होगी, जिस दिन छठ महापर्व का खरना व्रत भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें; बिहार महिला क्रिकेट टीम सीनियर टी-20 टूर्नामेंट के लिए तैयार, मोहाली में होगा मुकाबला
सीमांचल में उत्साह की लहरदिल्ली हवाई सेवा शुरू होने की खबर मिलते ही सीमांचल की जनता में भारी उत्साह देखने को मिला। खासतौर पर छठ पर्व के दौरान दिल्ली से घर लौटने वाले लोगों ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। कई यात्रियों ने सीधी उड़ान की उम्मीद में पहले टिकट बुक नहीं कराए थे। शुरुआती चरण में किराया भी वाजिब रखा गया है, जिससे यात्रियों में काफी उत्साह है।
पूर्णिया एयरपोर्ट ने दिखाया अपना दम
पूर्णिया एयरपोर्ट ने शुरुआत के पहले ही पखवाड़े में अपनी क्षमता साबित कर दी है। कोलकाता और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों के लिए शुरू हुई फ्लाइट्स को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हजारों यात्रियों ने अब तक इस एयरपोर्ट से यात्रा की है, जिससे यह साफ हो गया है कि सीमांचल में हवाई सेवा की कितनी बड़ी मांग थी। यात्रियों के इस शानदार रिस्पॉन्स ने इंडिगो को प्रोत्साहित किया है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली सेवा की घोषणा की गई है। साथ ही, कंपनी जल्द ही हैदराबाद के लिए भी उड़ान शुरू करने की तैयारी में है।