Bihar Crime: पूर्णिया में पारिवारिक कलह में पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी पति फरार
Bihar Crime: परिजनों ने बताया कि लगभग दो महीने पहले नीतीश ने प्रेम प्रसंग में दूसरी शादी कर ली थी, लेकिन कुछ ही दिनों में उसकी दूसरी पत्नी घर छोड़कर चली गई। इसके बाद नीतीश अपनी पहली पत्नी गुड़िया को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने लगा
विस्तार
पूर्णिया जिले के रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कंचन टोला गांव में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पारिवारिक विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने महिला का शव गांव के पास स्थित बांस बगीचे में देखा। शव पर चाकू से किए गए कई वार के निशान मिले।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेजा गया। मृतका की पहचान 20 वर्षीय गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति का नाम नीतीश कुमार बताया गया है।
मृतका के भाई रंजीत कुमार मंडल ने बताया कि गुड़िया और नीतीश की शादी दो साल पहले धूमधाम से हुई थी। शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक था, लेकिन जब गुड़िया ने बेटी को जन्म दिया तो रिश्तों में दरार आने लगी। नीतीश और उसके परिजन बेटे की चाहत में गुड़िया को ताने देने लगे और अक्सर झगड़े होते रहे। इसी कारण गुड़िया अपने मायके में रहने लगी थी।
पढे़ं: दो फीट जमीन के लिए किसान की ईंट से कुचलकर हत्या, एक साल से चल रहा था विवाद
परिजनों ने बताया कि लगभग दो महीने पहले नीतीश ने प्रेम प्रसंग में दूसरी शादी कर ली थी, लेकिन कुछ ही दिनों में उसकी दूसरी पत्नी घर छोड़कर चली गई। इसके बाद नीतीश अपनी पहली पत्नी गुड़िया को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने लगा और दोनों के बीच तनाव और बढ़ गया।
गुड़िया के भाई के अनुसार, गुरुवार की रात नीतीश ने पहले उसे नाथपुर रंगरा चौक के मेले में बुलाया, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के बाद गुड़िया मायके लौट आई। रात करीब दो बजे नीतीश ने फिर फोन कर किसी जरूरी बात के बहाने उसे घर से बाहर बुलाया। गुड़िया घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। सुबह उसका शव बांस बगीचे में मिला।
रघुवंशनगर थाना पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद प्राथमिक कारण प्रतीत होता है। पुलिस ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।