सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   prashant kishor kochadhaman rally jan suraj abu affan farooqui simanchal muslim candidates

Bihar: प्रशांत किशोर ने ओवैसी पर साधा निशाना, बोले- ओवैसी को हैदराबाद संभालना चाहिए बिहार नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,किशनगंज Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Tue, 28 Oct 2025 01:48 PM IST
सार

किशनगंज के कोचाधामन में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार देर शाम सौंथा हाट में आयोजित सभा में पार्टी प्रत्याशी अबू अफफान फारूकी के लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा कि जनसुराज से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार आम परिवारों से आते हैं और पार्टी उन्हें अपने संसाधनों से मदद दे रही है।

विज्ञापन
prashant kishor kochadhaman rally jan suraj abu affan farooqui simanchal muslim candidates
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के सौंथा हाट में सोमवार देर शाम जनसुराज की ओर से एक जनसभा आयोजित की गई। इस दौरान जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कोचाधामन से पार्टी प्रत्याशी अबू अफफान फारूकी के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने अन्य दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जनसुराज का चुनाव लड़ने का तरीका बिल्कुल अलग है।

Trending Videos

प्रशांत किशोर ने कहा कि जनसुराज से चुनाव लड़ने वाले लोग न तो पूंजीपति हैं और न ही बड़े पैसे वाले। उन्होंने बताया कि कोचाधामन से उम्मीदवार अबू अफफान फारूकी एक साधारण परिवार से आते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि अपनी पदयात्रा के दौरान उन्होंने यह वादा किया था कि टिकट केवल जनसुराज के कार्यकर्ताओं को ही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल 243 सीटों में से केवल 12 से 13 बाहरी लोगों को टिकट दिया गया है, जबकि 200 से अधिक उम्मीदवार पहली बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। पार्टी उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पीके ने अन्य राजनीतिक दलों पर तंज कसते हुए कहा कि उनके नेता हेलीकॉप्टर से उड़ते हैं और उम्मीदवारों से 1 से 2 करोड़ रुपये तक वसूलते हैं। इसके विपरीत, जनसुराज अपने पैसे से लोगों को चुनाव लड़ने के लिए सक्षम बना रहा है।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर टिप्पणी करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वे उनके अच्छे मित्र हैं, लेकिन सलाह यह है कि ओवैसी अपने हैदराबाद पर ध्यान दें और वहां के मुसलमानों की चिंता करें। उन्होंने कहा कि सीमांचल में आकर भ्रम फैलाने की कोशिश न करें, क्योंकि सीमांचल के नेता सीमांचल के ही बेटे होंगे।


ये भी पढ़ें: Chhath Puja: सीएम नीतीश समेत लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य, बिहार के घाटों पर उमड़ी भीड़

प्रशांत किशोर ने यह भी बताया कि जनसुराज पहली ऐसी पार्टी है जिसने 34 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि इन टिकटों को उन इलाकों में नहीं दिया गया है जहां पहले से मुस्लिम विधायक या मजबूत उम्मीदवार हैं, ताकि किसी पर वोट काटने का आरोप न लगे।

सभा के दौरान पीके ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि जिस दिन वे भाजपा के डर को अपने मन से निकाल देंगे, उनकी आधी समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि भले ही उन्हें विश्वास करने में एक-दो साल लगें, लेकिन अंततः मुसलमानों को जनसुराज के साथ ही आना पड़ेगा, क्योंकि सत्ता में जनसुराज ही आने वाला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed