{"_id":"6900318e70f26e3fc90e99a2","slug":"purnia-chhath-festival-tragedy-two-brothers-drown-administration-negligence-bihar-news-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: छठ पूजा में बड़ा हादसा, पूर्णिया में दो भाइयों की डूबकर मौत, प्रशासन पर उठे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: छठ पूजा में बड़ा हादसा, पूर्णिया में दो भाइयों की डूबकर मौत, प्रशासन पर उठे सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 28 Oct 2025 08:29 AM IST
सार
पूर्णिया में छठ पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ, जब ततमा टोली पोखर घाट पर अर्घ्य देते वक्त दो ममेरे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान सत्यम कुमार साह (18) और शिवम कुमार साह (15) के रूप में हुई है।
विज्ञापन
शोकाकुल परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लोक आस्था के महापर्व छठ पर सोमवार की शाम पूर्णिया शहर में खुशियों के माहौल के बीच बड़ा हादसा हो गया। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान दो ममेरे भाइयों की पोखर में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा ततमा टोली छठ पोखर घाट पर हुआ, जिसने पूरे शहर को दहला दिया।
इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि बताया जा रहा है कि पोखर की गहराई का कोई अंदाजा नहीं था। मृतकों की पहचान पंचवटी कॉलोनी, वार्ड 26 निवासी सत्यम कुमार साह (18 वर्ष) और उसके ममेरे भाई शिवम कुमार साह (15 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक अपनी छठव्रती माँ के साथ घाट पर अर्घ्य देने पहुंचे थे।
सत्यम के भाई कृष्णा कुमार साह ने बताया कि उनकी मामी छठ व्रत कर रही थीं। जैसे ही सूर्य को अर्घ्य देना शुरू हुआ, सत्यम प्रसाद ने मां को फल और पूजा सामग्री से भरा सूप दिया, तभी वह अचानक फिसलकर गहरे पानी में गिर गया। पोखर की अप्रत्याशित गहराई के कारण वह तुरंत डूब गया। उसे बचाने के लिए उसका ममेरा भाई शिवम भी पानी में कूद पड़ा, लेकिन गहरे पानी के भंवर में दोनों समा गए।
यह दिल दहला देने वाला दृश्य देखकर घाट पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई। तुरंत स्थानीय गोताखोरों ने बचाव कार्य शुरू किया, और कुछ देर बाद पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। प्रशासन ने अतिरिक्त गोताखोरों को बुलाया। लगभग दो घंटे की खोजबीन के बाद दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : जदयू और भाजपा के बाद अब राजद ने लिया एक्शन, अपने 18 नेताओं को पार्टी से निकाला बाहर
उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी प्रयासों के बावजूद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने आरोप लगाया कि ततमा टोली पोखर की गहराई हाल ही में स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि द्वारा अवैध रूप से जेसीबी से मिट्टी निकाले जाने के कारण बढ़ गई थी, जिससे हादसा हुआ। साथ ही घाट पर कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा घेरा नहीं लगाया गया था।
जिस घर से मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठव्रतियों को घाट पर जाना था, अब वहीं से दो जवान बेटों की लाशें उठीं। पूरे पंचवटी कॉलोनी और छठ घाट पर सन्नाटा और शोक का माहौल है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह हादसा पूर्णिया के छठ महापर्व के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है।
Trending Videos
इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि बताया जा रहा है कि पोखर की गहराई का कोई अंदाजा नहीं था। मृतकों की पहचान पंचवटी कॉलोनी, वार्ड 26 निवासी सत्यम कुमार साह (18 वर्ष) और उसके ममेरे भाई शिवम कुमार साह (15 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक अपनी छठव्रती माँ के साथ घाट पर अर्घ्य देने पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सत्यम के भाई कृष्णा कुमार साह ने बताया कि उनकी मामी छठ व्रत कर रही थीं। जैसे ही सूर्य को अर्घ्य देना शुरू हुआ, सत्यम प्रसाद ने मां को फल और पूजा सामग्री से भरा सूप दिया, तभी वह अचानक फिसलकर गहरे पानी में गिर गया। पोखर की अप्रत्याशित गहराई के कारण वह तुरंत डूब गया। उसे बचाने के लिए उसका ममेरा भाई शिवम भी पानी में कूद पड़ा, लेकिन गहरे पानी के भंवर में दोनों समा गए।
यह दिल दहला देने वाला दृश्य देखकर घाट पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई। तुरंत स्थानीय गोताखोरों ने बचाव कार्य शुरू किया, और कुछ देर बाद पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। प्रशासन ने अतिरिक्त गोताखोरों को बुलाया। लगभग दो घंटे की खोजबीन के बाद दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : जदयू और भाजपा के बाद अब राजद ने लिया एक्शन, अपने 18 नेताओं को पार्टी से निकाला बाहर
उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी प्रयासों के बावजूद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने आरोप लगाया कि ततमा टोली पोखर की गहराई हाल ही में स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि द्वारा अवैध रूप से जेसीबी से मिट्टी निकाले जाने के कारण बढ़ गई थी, जिससे हादसा हुआ। साथ ही घाट पर कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा घेरा नहीं लगाया गया था।
जिस घर से मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठव्रतियों को घाट पर जाना था, अब वहीं से दो जवान बेटों की लाशें उठीं। पूरे पंचवटी कॉलोनी और छठ घाट पर सन्नाटा और शोक का माहौल है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह हादसा पूर्णिया के छठ महापर्व के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है।