{"_id":"68df72d2abd9b1b27d09eb7c","slug":"purnia-deputy-mayor-vehicle-crushes-devotees-crowd-anger-damage-2025-10-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पूर्णिया में डिप्टी मेयर के काफिले ने श्रद्धालुओं को कुचला, भीड़ का गुस्सा फूटा, वाहन में तोड़फोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पूर्णिया में डिप्टी मेयर के काफिले ने श्रद्धालुओं को कुचला, भीड़ का गुस्सा फूटा, वाहन में तोड़फोड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 03 Oct 2025 12:23 PM IST
सार
पूर्णिया में डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता और उनके पति अरविंद कुमार उर्फ भोला साह के काफिले की एक गाड़ी ने ततमा टोल की दुर्गा बाड़ी में दर्शनार्थियों की भीड़ के बीच एक महिला और बच्ची को टक्कर मार दी।
विज्ञापन
डिप्टी मेयर की गाड़ी ने महिला और बच्ची को मारी टक्कर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्णिया नगर निगम की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता और उनके पति अरविंद कुमार उर्फ भोला साह के काफिले की गाड़ी से एक बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार को सहायक खजांची थाना क्षेत्र स्थित ततमा टोल की दुर्गा बाड़ी में दर्शनार्थियों की भीड़ के बीच डिप्टी मेयर के काफिले की एक गाड़ी ने एक महिला और एक बच्ची को कुचल दिया।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने डिप्टी मेयर की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। लोग घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर प्रशासन और डिप्टी मेयर के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस जनता ने उन्हें वोट देकर जिताया, उसी को वे धूल बराबर समझते हैं और चुनावी लालच में श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डाल रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल विजय दशमी के अवसर पर सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पंडालों का दर्शन करने पहुंचे थे। इसी दौरान सदर विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहीं डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता और उनके पति अरविंद कुमार उर्फ भोला साह ने अपने वाहनों का काफिला श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच घुसा दिया।
पढे़ं: गया जी में बदमाशों ने कर्मचारी को गोली मारी, मौके पर मौत; पुलिस पहुंची
काफिले में शामिल एक वाहन ने मीना देवी (53 वर्ष) नामक महिला और एक बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। महिला बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ीं। अन्य श्रद्धालुओं ने घायल महिला और बच्ची को उठाया और इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया। मीना देवी मधुबनी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला शक्तिनगर की निवासी हैं।
घटना से आक्रोशित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने तुरंत डिप्टी मेयर के काफिले को घेर लिया और डिप्टी मेयर की गाड़ी को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा। भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने डिप्टी मेयर और उनके पति को सुरक्षित बाहर निकाला और डिप्टी मेयर की क्षतिग्रस्त गाड़ी को घटनास्थल से हटवाया।
Trending Videos
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने डिप्टी मेयर की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। लोग घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर प्रशासन और डिप्टी मेयर के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस जनता ने उन्हें वोट देकर जिताया, उसी को वे धूल बराबर समझते हैं और चुनावी लालच में श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डाल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल विजय दशमी के अवसर पर सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पंडालों का दर्शन करने पहुंचे थे। इसी दौरान सदर विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहीं डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता और उनके पति अरविंद कुमार उर्फ भोला साह ने अपने वाहनों का काफिला श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच घुसा दिया।
पढे़ं: गया जी में बदमाशों ने कर्मचारी को गोली मारी, मौके पर मौत; पुलिस पहुंची
काफिले में शामिल एक वाहन ने मीना देवी (53 वर्ष) नामक महिला और एक बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। महिला बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ीं। अन्य श्रद्धालुओं ने घायल महिला और बच्ची को उठाया और इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया। मीना देवी मधुबनी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला शक्तिनगर की निवासी हैं।
घटना से आक्रोशित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने तुरंत डिप्टी मेयर के काफिले को घेर लिया और डिप्टी मेयर की गाड़ी को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा। भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने डिप्टी मेयर और उनके पति को सुरक्षित बाहर निकाला और डिप्टी मेयर की क्षतिग्रस्त गाड़ी को घटनास्थल से हटवाया।