{"_id":"68e103658fb95bf91e0c2580","slug":"woman-shot-dead-on-porch-over-suspected-land-dispute-in-purnea-purnea-news-c-1-1-noi1375-3479985-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime: पूर्णिया में महिला की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने देर रात की फायरिंग; पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime: पूर्णिया में महिला की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने देर रात की फायरिंग; पुलिस जांच में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: पूर्णिया ब्यूरो
Updated Sat, 04 Oct 2025 05:53 PM IST
सार
Bihar News: घटना के संबंध मृतका की बेटी पार्वती कुमारी ने बताया कि वह अपनी मां के साथ बरामदे पर सोई हुई थी। रात के सन्नाटे में अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उसे आंगन से किसी के भागने की आवाज आई। उसने देखा कि उसकी मां खून से लथपथ पड़ी थीं।
विज्ञापन
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्णिया में देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर के बरामदे में सो रही 45 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में घटना के पीछे जमीनी विवाद को मुख्य कारण बताया जा रहा है। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है।
Trending Videos
घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के धरहर जमुनिया वार्ड संख्या 14 की है। मृतका की पहचान गोरी देवी (45 वर्ष), पति स्वर्गीय दुल्ला मरांडी के रूप में हुई है। घटना लगभग रात दो बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध मृतका की बेटी पार्वती कुमारी ने बताया कि वह अपनी मां के साथ बरामदे पर सोई हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात के सन्नाटे में अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उसे आंगन से किसी के भागने की आवाज आई। उसने देखा कि उसकी मां खून से लथपथ पड़ी थीं। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने इस हत्या के पीछे जमीनी विवाद होने का आरोप लगाया है।
पढ़ें: वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भारी बारिश के बाद पानी भरा, खेल मैदान पानी में तब्दील; मुसीबत
पुलिस और एफएसएल टीम जांच में जुटी
सूचना मिलते ही धमदाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मृतका की पुत्री पार्वती कुमारी ने धमदाहा थाने में लिखित आवेदन देते हुए गांव के ही शिवलाल मुर्मू को नामजद अभियुक्त बनाया है।