{"_id":"685a92f6e058852ef6094adf","slug":"zara-hatke-killer-telephone-of-hitler-germany-dictator-that-caused-millions-of-deaths-2025-06-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Zara Hatke: इस टेलीफोन की वजह से हुई थी लाखों लोगों की मौत, कहानी जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Zara Hatke: इस टेलीफोन की वजह से हुई थी लाखों लोगों की मौत, कहानी जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Tue, 24 Jun 2025 06:39 PM IST
सार
यह टेलीफोन जर्मनी के खूंखार तानाशाह हिलटर का था। उसे दुनिया के सबसे क्रूर तानाशाहों में एक माना जाता है। मूल रूप से यह फोन काले रंग का था, जिसे बाद में लाल रंग में रंगा गया। इस फोन पर हिटलर का नाम और स्वास्तिक भी है।
विज्ञापन
इस टेलीफोन की वजह से हुई थी लाखों लोगों की मौत
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
Zara Hatke: टेलीफोन लोगों से बातचीत करने का एक माध्यम है। लेकिन क्या आपको पता है कभी एक टेलीफोन लाखों लोगों की मौत की वजह बन गया था? यह कहानी जानकर आप हैरान हो जा,एंगे। यह टेलीफोन साल 1945 का बताया जाता है। साल 2017 में अमेरिका में इस फोन की नीलामी हुई थी, जिसमें यह करीब दो करोड़ रुपये में बिका था। हालांकि, यह टेलीफोन किसने खरीदा था, इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।
Trending Videos
यह टेलीफोन जर्मनी के खूंखार तानाशाह हिलटर का था। उसे दुनिया के सबसे क्रूर तानाशाहों में एक माना जाता है। मूल रूप से यह फोन काले रंग का था, जिसे बाद में लाल रंग में रंगा गया। इस फोन पर हिटलर का नाम और स्वास्तिक भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे विश्व युद्ध के खत्म होने के बाद साल 1945 में इस टेलीफोन को बर्लिन में हिटलर के बंकर से बरामद किया गया था। तब से लेकर साल 2017 तक इस फोन को एक बक्से में संभालकर रखा गया था, जब तक कि इसकी नीलामी नहीं हो गई।
Viral Video: सांप पकड़ने वाले को मिली 25 साल पुरानी नागिन, जब और खोदा तो मिला अंडों का ढेर, वीडियो वायरल
हिटलर को यह फोन वेरमेच ने दिया था। कहते हैं कि 40 के दशक में इसी फोन से हिटलर दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अपने नाजी सैनिकों को आदेश देता था और उसके बाद नाजी बंधक बनाए गए लोगों को गोली मारकर या गैस चेंबर में जलाकर मौत के घाट उतार देते थे।
Viral Video: बच्चे की जिद के आगे पापा को आया इतनी तेज गुस्सा कि कूड़ेदान में ही दे पटका, वीडियो देख भड़के लोग
हिटलर यहूदियों का कट्टर दुश्मन था। कहते हैं कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पोलैंड में हिटलर की नाजी सेना के बनाए यातना शिविरों में करीब 10 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जिसमें ज्यादातर यहूदी थे। नाजियों का ये यातना शिविर पोलैंड में है, जिसे 'ऑस्त्विज कैंप' के नाम से जाना जाता है।