{"_id":"6821923fa603d5e89801a39e","slug":"13-members-of-sahu-family-returning-from-birth-anniversary-died-in-raipur-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़ हादसा: जन्मोत्सव से लौट रहे साहू परिवार के 13 लोगों की मौत, हादसे की वजह आई सामने; लोगों से अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़ हादसा: जन्मोत्सव से लौट रहे साहू परिवार के 13 लोगों की मौत, हादसे की वजह आई सामने; लोगों से अपील
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 12 May 2025 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार–रायपुर मार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जन्मोत्सव से लौट रहे साहू परिवार के 13 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं।

रायपुर में दर्दनाक हादसा
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में साहू परिवार के 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुखद हादसा बंगोली के पास उस वक्त हुआ, जब परिवार के सदस्य एक जन्मोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और ट्रैफिक की अनदेखी के कारण हुआ। मृतकों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
मृतकों की सूची इस प्रकार...
1. एकलव्य साहू (6 वर्ष), ग्राम मोहंदी
2. कुमारी भूमि साहू, ग्राम आनंदगांव
3. उमंग साहू (4 माह)
4. गीता साहू, ग्राम मोहंदी
5. प्रभा साहू, ग्राम मोहंदी
6. नंदनी साहू, ग्राम मोहंदी
7. टिकेश्वरी साहू, ग्राम चटोद
8. कृति साहू, ग्राम चटोद
9. टिकेश्वरी साहू, ग्राम मनहोरा
10. कुंती साहू, ग्राम चटोद
11. महिमा साहू (18 वर्ष), गोंडवारा खमतराई
12. वर्षा साहू (27 वर्ष), बेरला
13. राजबती साहू (60 वर्ष), नगपुरा मंदिर हसौद
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। लोगों से अपील की जा रही है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें।
विज्ञापन
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और ट्रैफिक की अनदेखी के कारण हुआ। मृतकों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतकों की सूची इस प्रकार...
1. एकलव्य साहू (6 वर्ष), ग्राम मोहंदी
2. कुमारी भूमि साहू, ग्राम आनंदगांव
3. उमंग साहू (4 माह)
4. गीता साहू, ग्राम मोहंदी
5. प्रभा साहू, ग्राम मोहंदी
6. नंदनी साहू, ग्राम मोहंदी
7. टिकेश्वरी साहू, ग्राम चटोद
8. कृति साहू, ग्राम चटोद
9. टिकेश्वरी साहू, ग्राम मनहोरा
10. कुंती साहू, ग्राम चटोद
11. महिमा साहू (18 वर्ष), गोंडवारा खमतराई
12. वर्षा साहू (27 वर्ष), बेरला
13. राजबती साहू (60 वर्ष), नगपुरा मंदिर हसौद
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। लोगों से अपील की जा रही है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन