रायपुर सड़क हादसे की होगी जांच: पीड़ित परिवार को दी जाएगी हर संभव मदद, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव बोले
छत्तीसगढ़ के रायपुर में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में 13 लोगों की जान चली गई। हादसे को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है।


विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायपुर में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद सरकार ने कहा कि इस मामले की जांच होगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही पीड़ित परिवारों को मदद दी जाएगी।
पीड़ित परिवारों को मिलेगी मदद: उपमुख्यमंत्री अरुण साव
रायपुर में हुए सड़क हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। यह एक दुखद घटना है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। घटना की जांच की जाएगी। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी।
#WATCH | Raipur | On the accident that happened in Raipur claiming 13 lives, Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao says, "...13 people have died in a road accident. It is a tragic incident. I express my condolences to the families of the deceased. The incident will be investigated and… pic.twitter.com/dn8poQEkHa
— ANI (@ANI) May 12, 2025
समारोह से लौट रहे थे लोग: एसएसपी लाल उमेद सिंह
वहीं दूसरी तरफ एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि चटौड़ गांव के कुछ लोग दूसरे गांव में एक समारोह में शामिल होने गए थे। वे अपने घर लौट रहे थे। तभी उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। इस घटना में कुल 13 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए।
शुरुआती खबर के वक्त रायपुर के जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Raipur : छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.