सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Columns ›   Blog ›   Confusion has erupted in West Bengal over two individuals named Humayun Kabir

दूसरा पहलू: नाम के संकट ऐसे होते हैं

अमर उजाला नेटवर्क Published by: लव गौर Updated Thu, 11 Dec 2025 07:25 AM IST
सार

पश्चिम बंगाल में दो-दो हुमायूं कबीर को लेकर अफरा-तफरी मची है। दोनों ही तृणमूल कांग्रेस से विधायक हैं। एक ही नाम होने के कारण डेबरा के विधायक पूर्व आईपीएस हुमायूं कबीर को कुछ दिनों से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है 

विज्ञापन
Confusion has erupted in West Bengal over two individuals named Humayun Kabir
नई बाबरी मस्जिद पर भड़का विवाद - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शेक्सपियर ने कहा था कि ‘नाम में क्या रखा है’ और कई मायने में यह कथन सच लगता है, लेकिन पश्चिम बंगाल में इन दिनों यह उक्ति मिथ्या साबित हो रही है। यहां नाम को लेकर राजनीति गरमा गई है। पश्चिम बंगाल में दो-दो हुमायूं कबीर को लेकर अफरा-तफरी मची है। मजे की बात है कि दोनों ही हुमायूं कबीर तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं और दोनों ही विधायक भी। एक हुमायूं कबीर हैं भरतपुर के विधायक, जो मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बीते छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने के बाद चर्चा में बने हुए हैं और दूसरे हुमायूं कबीर हैं डेबरा के विधायक, जो पहले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में थे। डेबरा वाले पुलिस सेवा से राजनीति में आए और तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। भरतपुर वाले ने कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा पहुंचने के बाद तृणमूल का दामन थामा था।
Trending Videos


एक ही नाम होने के कारण डेबरा वाले हुमायूं कबीर को बीते दो-तीन दिनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी फोन की घंटी लगातार बज रही है और वह यह बताते-बताते थक से गए हैं कि मैं बाबरी मस्जिद वाला हुमायूं कबीर नहीं हूं। दरअसल, भरतपुर के विधायक ने छह दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखी थी और इसके निर्माण के लिए लोगों से ‘क्यूआर कोड’ के जरिये आर्थिक मदद देने का आग्रह किया था। जिन्हें नहीं मालूम कि बंगाल में हुमायूं कबीर नाम के दो-दो विधायक हैं, वे मस्जिद निर्माण में आर्थिक सहयोग देने के लिए लगातार डेबरा वाले विधायक को फोन कर ‘क्यूआर कोड’ या ‘गूगल-पे नंबर’ या ‘बैंक अकाउंट नंबर’ मांग रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


डेबरा विधायक ने बताया कि एक जैसा नाम होने के कारण बीते तीन दिनों में 300 से अधिक लोगों ने चंदा देने की इच्छा से उन्हें फोन किया। ये फोन बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मुंबई, हरियाणा, राजस्थान और विदेशों से भी आ रहे हैं। अब भी अजनबियों के फोन आ रहे हैं। पूर्व आईपीएस और मौजूदा विधायक हुमायूं कबीर ने बताया कि लगातार फोन और संदेश का जवाब देने में बहुत मुश्किल हो रही है। उन्हें बार-बार समझाना पड़ रहा है कि वह मुर्शिदाबाद वाले हुमायूं कबीर नहीं हैं। वह सफाई देते फिर रहे हैं कि उनका नाम भी हुमायूं कबीर है, लेकिन उन्हें तृणमूल कांग्रेस से निलंबित नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि स्थिति थोड़ी अजीब हो गई है, लेकिन वह विनम्रतापूर्वक लोगों को सही नंबर ढूंढने और भरतपुर वाले हुमायूं कबीर से संपर्क करने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट भी लिखा कि मंदिर और मस्जिद राजनीतिक अखाड़ा नहीं, बल्कि प्रार्थना व पूजा के स्थल हैं।- शंकर जालान
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed