{"_id":"691d584e36a8817620052bb1","slug":"kidnapped-teenager-killed-by-crushing-him-with-a-brick-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur Murder: ईंटों से पीट-पीटकर किशोर की हत्या ,नग्न हालत में खेत में पड़ा मिला शव; दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur Murder: ईंटों से पीट-पीटकर किशोर की हत्या ,नग्न हालत में खेत में पड़ा मिला शव; दो आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, हापुड़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:10 AM IST
सार
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सोलह वर्षीय किशोर की ईंटों के पीट पीटकर हत्या कर दी और शव गन्ने के खेत में छिपा दिया।
विज्ञापन
परिजनों में मचा कोहराम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सोलह वर्षीय किशोर की ईंटों के पीट पीटकर हत्या कर दी और शव गन्ने के खेत में छिपा दिया। परिजनों ने पहले कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में मृतक के साथ दो युवक दिखाई दिए, जिनके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, गांव नहाली निवासी हिमांशु पुत्र नरेश को पिलखुवा में दतेंडी गेट के पास स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में कार्य करता था। दो दिन पहले उसे दो युवक बाइक पर बिठाकर कहीं ले गए। तभी से वह लापता था। मंगलवार रात इसका शव नहाली के जंगल में एक खेत में नग्न अवस्था में पड़ा मिला। आरोपियों ने उसे गन्ने के खेत में ले जाकर ईटों से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसके कपड़े उतारकर पेट्रोल डालकर जला दिए और शव को खेत में छुपा दिया, ताकि पहचान न हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस को शव नग्न अवस्था में खेत से बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत और उनके पास से बाइक भी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कुछ वर्ष पहले एक आरोपी की बहन से छेड़खानी का आरोप हिमांशु पर लगा था, जिसे हत्या की वजह माना जा रहा है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं, केस के सभी तथ्य स्पष्ट कर दिए गए हैं और आवश्यक कार्रवाई जारी है।