{"_id":"691cbfc6ad541f90bd0a3cb5","slug":"four-accused-arrested-for-vandalism-and-firing-on-bus-hapur-news-c-306-1-gha1001-118667-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: बस में तोड़फोड़, फायरिंग के चार आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: बस में तोड़फोड़, फायरिंग के चार आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर निजी बस में तोड़फोड़ और बस संचालक पर फायरिंग के मामले में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि गांव बदरखा शाहिद ने कोतवाली में तहरीर दी थी। जिन्होंने बताया कि निजी बस का संचालन करते हैं। पांच नवंबर की रात क्षेत्र के गांव सरूरपुर के निकट हाईवे पर कार सवार लोगों ने उनकी बस को ओवरटेक कर रूकवा लिया। जिन्हांेने बस में तोड़फोड़ करने के साथ ही चालक-परिचालक के पास मौजूद नकदी भी छीन ली। घटना की जानकारी होने पर वह मौके पर पहुंचे और विरोध किया, तो आरोपियों ने अभद्रता करते हुए उन पर तमंचे से फायर किया।
सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव बदरखा निवासी साजिद, इमरान, शहबाज, अरबाज के अलावा अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। तभी से पुलिस टीम लगातार आरेापियों की तलाश में दबिश दे रही थी। मंगलवार को सूचना के आधार पर इमरान, साजिद, शहबाज, अरबाज निवासी गांव बदरखा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियो को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया है। उनके साथियों की भी तलाश कराई जा रही हैं
Trending Videos
गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर निजी बस में तोड़फोड़ और बस संचालक पर फायरिंग के मामले में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि गांव बदरखा शाहिद ने कोतवाली में तहरीर दी थी। जिन्होंने बताया कि निजी बस का संचालन करते हैं। पांच नवंबर की रात क्षेत्र के गांव सरूरपुर के निकट हाईवे पर कार सवार लोगों ने उनकी बस को ओवरटेक कर रूकवा लिया। जिन्हांेने बस में तोड़फोड़ करने के साथ ही चालक-परिचालक के पास मौजूद नकदी भी छीन ली। घटना की जानकारी होने पर वह मौके पर पहुंचे और विरोध किया, तो आरोपियों ने अभद्रता करते हुए उन पर तमंचे से फायर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव बदरखा निवासी साजिद, इमरान, शहबाज, अरबाज के अलावा अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। तभी से पुलिस टीम लगातार आरेापियों की तलाश में दबिश दे रही थी। मंगलवार को सूचना के आधार पर इमरान, साजिद, शहबाज, अरबाज निवासी गांव बदरखा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियो को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया है। उनके साथियों की भी तलाश कराई जा रही हैं